पीएचडी मनमानी को लेकर जिला परिषद सदस्य ने उठाया सवाल

दुमका : झारखण्ड की उपराजधानी दुमका जिले के रानीश्वर प्रखंड इन दिनों पीएचडी के लुट का केंद्र बन गए हैं । आपको बताते चले रानीश्वर प्रखंड में पीएचडी के ठेकेदार का मनमानी चरम पर जो जनता की आंखों की सामने खिल रहा है । रानीश्वर प्रखंड क्षेत्र के पीएचडी विभाग द्वारा बनाए गए जलमिनर ज्यादातर शोभा का पात्र बना हुआ है जिसका रूप खिल रहा हैं लेकिन खराब है। इस क्षेत्र में ठेकेदार द्वारा जो भी जल मीनार बनाया जाता है सिर्फ विभाग से पैसा लूटने के लिए , बनाने के बाद जो सरकार की तरफ से 5 साल देखरेख के लिए व्यवस्था दिया जाता है वह हड़प जाता है और विभागीय पदाधिकारी की भी लापरवाही इसी लिए ऐसा दृश्य देखने मिल रहा है । खराब होने की सूचना मिलने के बाद भी लोग पहुंचता नहीं है अगर पहुंच भी जाता है तो मशीन उठाकर या तो ठीक करेंगे बोलकर चल जाते हैं उसके बाद लोग साल 2 साल तक नहीं आता है और 5 साल पार कर देता है। रानीश्वर प्रखंड क्षेत्र के कुमीरदहा पंचायत के रंगामटिया शादीपुर पंचायत के निंबोनी बांस्कुली पंचायत के सिजुआ गांव के बोरिंग से मशीन उठाकर ठेकेदार करीब एक से डेढ़ साल पहले ले गया है अभी तक ठीक भी नहीं किया है। मशीन उसके पास ही रखा गया है पूछने पर बताता है कि टाइम पार हो गया है। अगर टाइम पास हो गया है तो सरकार के द्वारा क्या ठेकेदार को मशीन उठा ले जाने की इजाजत दिया गया है अगर नहीं दिया गया है तो ठेकेदार के ऊपर FIR होना चाहिए ऐसा जिला परिषद सदस्य विमान सिंह का कहना है । नल जल योजना द्वारा बनाया गया योजना घर-घर पानी पहुंचाना है लेकिन ठेकेदार की मनमानी से टंकी करके छोड़ दिया जाता है। फिर भी पेमेंट हो जाता है बांस्कुली पंचायत का सिजुआ आदिवासी टोला में नल जल योजना के तहत बनाए गए टंकी से एक के भी घर में कनेक्शन नहीं दिया गया है और वह कार्य पूर्ण हो गया है यह जांच के विषय बनता है। आपको बताते चले रानीश्वर बाजार का हाल भी लाचार , कुमीरदहा पंचायत के रघुनाथपुर के लोग भी पानी के तरस रहे लेकिन ना विभाग का नजर ना प्रखंड पदाधिकारी का आज इस मामले को लेकर जिला परिषद सदस्य विमान सिंह ने दुःख प्रकट किया रानीश्वर।
रिपोर्टर : सुभंकर नंदन
No Previous Comments found.