AISMJWA बैनर तले जिले के सभी प्रखंडों के पत्रकार बैठक में हुए शामिल।

दुमका - स्थित एसकेएमयू दिघी कैप्स परिसर में शनिवार को AISMJWA के बैनर तले एक बैठक की गई। जिसमे दुमका जिला के सभी प्रखंडों के पत्रकार शामिल हुए। बैठक में की अध्यक्षता AISMJWA संगठन के जिला अध्यक्ष कुणाल कुमार ने किया। बैठक में संगठन की विस्तारपूर्वक चर्चा, संगठन को मजबूत बनाने एवं साथ ही संगठन की आईडी कार्ड को लेकर चर्चा किया गया तथा पत्रकारों के विभिन्न समस्याओं का भी समाधान किया गया। इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता दशरथ महतो, जिला सचिव आरनेस हेंब्रम, निजामुद्दीन अंसारी, जिला महा सचिव शुभंकर नंदन, विक्रम पाल, ललित कुमार पाल, वीरू कुमार दास, हाबिल हेंब्रम, मौसम गुप्ता, पंकज कुमार दास, फिलिप हांसदा, दशरथ मंडल, जमशेद अंसारी, बिशु टुडू, गियासुद्दीन अंसारी, भीम मंडल, दिपू भंडारी सहित दर्जनों पत्रकार शामिल हुए।
संवाददाता - गियासुद्दीन अंसारी
No Previous Comments found.