बिजली विभाग की लापरवाही बन सकती है बड़ी दुर्घटना का सबब

दुमका - दुमका रामपुरहाट मुख्य पथ पर कर्माटांड़ मोड एवं बरमसिया के बीच बन रहे पेट्रोल पंप के पास देखने को मिला जहां सड़क के किनारे एक पोल झुक कर लगभग आधे सड़क को बाधित कर रहा है। परंतु इसे बिजली विभाग के कर्मियों की अनदेखी कहें या सूचना तंत्र की कोताही कि इतने महत्वपूर्ण सड़क पर बिजली का पोल टेढ़ा होकर भयंकर दुर्घटना को आमंत्रित कर रहा है।
रिपोर्टर ----- सद्दाम हुसैन ( शिकारीपाड़ा)
No Previous Comments found.