मुफस्सिल थाना दुमका के घासीपूर हटिया से अज्ञात चोरों द्धारा बाइक चोरी।

दुमका : उप राजधानी दुमका के अन्तर्गत रानीश्वर थाना क्षेत्र के धानभाषा पंचायत के सिउलीबोना गांव के निवासी स्टेफन मुर्मू के बाइक मुफस्सिल थाना दुमका क्षेत्र के घासीपूर हटिया से अज्ञात चोरो बाइक लेकर नो दो ग्यारह हो गए। स्टाफेन मुर्मू ने मुफ्सिल थाना दुमका में अज्ञात चोरों के विरुद्ध लिखा पत्र। पत्र में लिखा है कि 05जुलाई 2025 को समय 05:30 वजे धासीपुर हटिया करने आपना मोटर साईकिल न० JHO4T 3159 से आये थे और हटीया  के किनारे गाड़ी खड़ा करके सब्जी खरीदने चला गया समय करीब 05:45 बजे वापस गाडी के पास आये तो वहाँ पर मेरा गाड़ी नहीं था तो अगल-बगल  के व्यक्यिो से पुछ‌ताछ करने लगा लेकिन कोई व्यकि मेरा गाडी के बारे में नहीं बताया मुझे लगता है। कि कोई अज्ञात चौरो ने मेरा मोटर साईकिल लेकर भाग गया। अज्ञात चोर के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कारवाई करने की मांग की।

रिपोर्टर : गियासुद्दीन अंसारी 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.