जेपीएससी में सफल अभ्यर्थियों को उपायुक्त ने किया सम्मानित ।

दुमका : समाहरणालय सभागार में उपायुक्त अभिजीत सिन्हा द्वारा झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा 2023 में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में बबीता कुमारी (रैंक - 337), उमुल बाहा मुर्मू (रैंक - 311), जीवन टुडू (रैंक - 292), जीवेश कुमार (रैंक - 184), सुजीत हेम्ब्रम (रैंक - 67) एवं आशीष कुमार टुडू (रैंक - 332) शामिल हैं। उपायुक्त ने इन प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इनकी सफलता जिले के युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है। उन्होंने सभी को आगे भी निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करते रहने की प्रेरणा दी तथा प्रशासनिक सेवा में उत्कृष्ट योगदान देने की आशा व्यक्त की।
इस अवसर पर जिला प्रशासन के अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित थे।
रिपोर्टर : गियासुद्दीन अंसारी
No Previous Comments found.