लगातार बारिश से कूचियाडाली गांव में घर गिरा, भादू हांसदा ने अंचल अधिकारी को सौंपा पत्र ।

दुमका : उप राजधानी दुमका के रानीश्वर प्रखंड अंतर्गत रंगालिया पंचायत के कूचियाडाली गांव में पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश की वजह से एक बड़ी घटना सामने आई है। ग्राम कुचियाडाली गांव के निवासी भादू हांसदा का मिट्टी का मकान 4 अगस्त को पूरी तरह ढह गया। बारिश के चलते मिट्टी कमजोर हो गई थी, जिससे घर भरभरा कर गिर गया। घटना के बाद पीड़ित भादू हांसदा ने शुक्रवार को अंचल अधिकारी शादा नुसरत को लिखित आवेदन पत्र सौंपकर प्रशासन से सहायता की मांग की है। उन्होंने बताया कि घर गिरने के बाद उनके पास सिर छुपाने तक की जगह नहीं बची है और अब परिवार खुले आसमान के नीचे गुजारा कर रहा है। भादू हांसदा का कहना है कि विगत कई दिनों से हो रही मूसलधार वर्षा से उनका मकान जर्जर हो चुका था। प्रशासन की ओर से अभी तक किसी प्रकार की राहत या सर्वेक्षण टीम नहीं पहुंची है। गांव के अन्य लोगों ने भी प्रशासन से पीड़ित परिवार को तुरंत मुआवजा और सुरक्षित आवास दिलाने की मांग की ।

रिपोर्टर : गियासुद्दीन अंसारी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.