रानीश्वर में राजस्व विभाग की बैठक: सक्सेशन म्युटेशन, प्रमाण पत्र और पीएम किसान योजना पर विशेष निर्देश

 रानीश्वर , दुमका : उप राजधानी दुमका के अन्तर्गत रानीश्वर प्रखंड में  अंचल अधिकारी शांदा नुसरत ,  के द्वारा बुधवार को उनके कक्ष में प्रभारी अंचल निरीक्षक, सभी राजस्व उप निरीक्षक, कार्यालय अधीक्षक, अंचल नाजीर, सभी लिपिक, अंचल अमीन एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर की मौजूदगी में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में सक्सेशन म्युटेशन कार्यों पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया, ताकि अंचल के सभी रैयतों को समय पर इसका लाभ मिल सके। साथ ही सभी राजस्व उप निरीक्षकों को जाति, निवासी एवं आय प्रमाण पत्र बनाते समय वंशावली की जाँच कर ही प्रमाण पत्र तैयार करने का निर्देश दिया गया।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि प्रधानमंत्री किसान योजना (पीएम किसान) का लाभ एक ही परिवार का एक ही सदस्य ही प्राप्त कर सकेगा। जाँच के दौरान यदि किसी परिवार में एक से अधिक लाभुक पाए जाते हैं तो संबंधित राशि की वसूली की जाएगी।

भू-लगान वसूली के संबंध में अंचल नाजिर को रसीद उपलब्ध कराकर उसे ग्राम प्रधानों के माध्यम से वितरण का आदेश दिया गया। इस बार भू-लगान की वसूली ऑनलाइन अधिकतम स्तर पर की जाएगी, साथ ही सुदूरवर्ती क्षेत्रों के लिए ऑफलाइन भू-लगान वसूली की भी सुविधा उपलब्ध कराई गई है, जिससे 100 प्रतिशत लगान वसूली सुनिश्चित की जा सके। इससे जनता का सरकार के प्रति विश्वास बढ़ेगा।

बैठक में भूमि सत्यापन और संबंधित सभी कागजातों की जानकारी भी विस्तार से दी गई। इस दिशा में नियमित व्यवस्था और सटीक कार्यवाही जारी रखने का संकल्प व्यक्त किया गया।

यह प्रयास क्षेत्र में राजस्व विभाग की कार्यक्षमता बढ़ाने तथा जनसुविधा को सुलभ बनाने के लिए महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

रिपोर्टर : गियासुद्दीन अंसारी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.