25 वें झारखंड स्थापना दिवस पर रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
दुमका : 25 वें झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शिकारीपाड़ा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान महादान के तत्वाधान में आयोजित इस रक्तदान शिविर के आयोजन एवं उद्देश्यपूर्ति में थाना प्रभारी शिकारीपाड़ा अमित कुमार लकड़ा ने व्यक्तिगत रूप से विशेष योगदान दिया। थाना प्रभारी शिकारीपाड़ा के नेतृत्व में शिकारीपाड़ा थाना के पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने रक्तदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और मानवता की सेवा में रक्तदान के लिए तत्पर रहे। मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिकारीपाड़ा के प्रभारी देवानंद मिश्रा समेत कई मेडिकल ऑफिसर, चिकित्सक एवं शिकारीपाड़ा थाना के कर्मी मौजूद थे।
थाना प्रभारी शिकारीपाड़ा अमित कुमार लकड़ा ने कहा कि रक्तदान कर किसी जरूरत मंद व्यक्ति के जीवन को बचाना सबसे बड़ा धर्म है और शिकारीपाड़ा पुलिस इस धर्म को निभाने में पीछे नहीं है।
रिपोर्टर : सद्दाम हुसैन


No Previous Comments found.