प्रखंड प्रीमियर लीग सीजन 7 का भव्य उद्घाटन और रोमांचक क्रिकेट मुकाबले धनबारी कालीपाथर में संपन्न

दुमका/झारखंड :  7 दिसंबर 2025 को दुमका क्षेत्र के धनबारी स्थित चांदनी चौक कालीपाथर में प्रखंड प्रीमियर लीग (PPL) सीजन 7 का क्रिकेट टूर्नामेंट बड़े उत्साह के साथ आयोजित हुआ। JMM पार्टी के दुमका सदर प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद सिराजुद्दीन अंसारी ने फीता काटकर इस टूर्नामेंट का औपचारिक उद्घाटन किया।

सीजन का पहला मैच डायनेमो स्टार और चैलेंजर 11 के बीच खेला गया। टॉस जीतकर चैलेंजर 11 ने पहले डायनेमो स्टार को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। डायनेमो स्टार टीम ने पूरी तरह संघर्ष करते हुए 10 विकेट गंवाकर 94 रन बनाए। जवाबी पारी में चैलेंजर 11 ने महज 8 ओवर और 2 विकेट खोए बिना यह लक्ष्य हासिल कर जीत दर्ज की।

दूसरे मुकाबले में डायनेमो स्टार और बी के वारियर आमने-सामने हुए जहां बी के वारियर ने 12 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 139 रन बनाए। लेकिन डायनेमो स्टार टीम लक्ष्य के काफी करीब आते हुए 12 ओवरों में 5 विकेट खोकर 132 रन ही बना पाई।

तीसरे मैच में बी के वारियर और चैलेंजर 11 के बीच कड़ी टक्कर हुई। बी के वारियर ने 10 ओवर में 9 विकेट खोकर 102 रन बनाए, लेकिन चैलेंजर 11 ने जल्दी ही 8.3 ओवर में 2 विकेट गंवाकर लक्ष्य पूरा कर जीत हासिल की।

इस आयोजन में स्थानीय जनप्रतिनिधि और प्रखंड स्तर के कई वरिष्ठ सामाजिक और राजनीतिक गणमान्य लोग उपस्थित रहे, जिनमें घासीपुर के मुखिया सिमन किस्कू, PPL अध्यक्ष जहांगीर अंसारी, सचिव मोहम्मद मुजम्मिल हुसैन, उपाध्यक्ष महताब अंसारी, कोषाध्यक्ष शमीम अंसारी समेत कई अन्य सदस्य शामिल थे। कॉमेंटेटर मनोवर अंसारी एवं ऑनलाइन स्कोरिंग मास्टर मजहरूल हक ने मैच का सुचारू संचालन किया।यह टूर्नामेंट युवा खिलाड़ियों को प्रदर्शन का मंच प्रदान करता है और क्षेत्र में क्रिकेट को बढ़ावा देने में सहायक साबित होगा।

रिपोर्टर : गियासुद्दीन अंसारी 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.