बाबा बैडमिंटन टीम ने सामाजिक सुरक्षा उप निदेशक को दी भावभीनी विदाई।
दुमका - जिला सामाजिक सुरक्षा उप निदेशक सुचिता किरण भगत के स्थानांतरण पर विभिन्न संगठनों द्वारा विदाई समारोह आयोजित हो रहे हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को बाबा बैडमिंटन टीम,आउटडोर स्टेडियम दुमका ने भावपूर्ण विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया। मुख्य अतिथि समाजसेवी अहिल्या मिश्र ने कहा कि सुचिता जी का कार्यकाल दुमका के लिए हमेशा यादगार रहेगा। विशिष्ट अतिथि रमेश अग्रवाल भी उपस्थित रहे। टीम संरक्षक रामानंद मिश्रा ने उनकी सामाजिक संगठनों के साथ समन्वय की सराहना की, जबकि सचिव अनिल कुमार झा ने उनके सामंजस्यपूर्ण व्यवहार को विशिष्ट बताया।राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार विजेता एवं मीडिया प्रभारी डॉ. कुंदन झा ने सुचिता जी को पुत्री समान बताते हुए उनके साहित्य, खेल और विभागीय कार्यों में रुचि की प्रशंसा की। उन्होंने उनकी प्रगति की कामना की। समारोह में अजीत मांझी,रवि,रंजीत, संतोष, रविंद्र जायसवाल,पिंकी,मंजरी,अब्दुल कलाम आजाद,शशि बिंदु,शशि कुमार,देवानंद सोरेन,मुनका,मनीष,तने कुमार, राजकुमार रजक शैलेश हेंब्रम सहित कई सदस्य मौजूद रहे। मंच संचालन कर रहे पवन कुमार सिंह ने उनके तीन वर्षों के निष्ठापूर्ण कार्य की तारीफ की। सभी सदस्यों के चेहरों पर भावुकता झलक रही थी। सुचिता जी ने कहा,“तन भले बोकारो में रहे,मन हमेशा आप सबके साथ रहेगा।” भावुक वक्तव्यों के साथ समारोह समाप्त हुआ।
संवाददाता - गियासुद्दीन अंसारी

No Previous Comments found.