दुर्ग में यादों की महफ़िल ए म्युजिकल ग्रुप के कार्यालय का उद्घाटन हुआ

दुर्ग : दुर्ग के केलाबाड़ी चौक में महफिल ए म्यूजिकल ग्रुप के कार्यालय का उद्घाटन समाजसेवी कैलाश बरमेचा पूर्व पार्षद  हमीद खोखर एवं रायपुर से आमंत्रित इमरान साहब के मुख्य अतिथि में केलाबाड़ी रानी लक्ष्मीबाई चौक में दुर्ग में स्थित सुपर ड्राई क्लीनर्स के संचालक अहमद शरीफ साहब द्वारा अपनी दुकान के पीछे तैयार किए गए भवन में संपन्न हुआ कार्यक्रम के प्रारंभ में शायर एवं गायक आलोक नारंग ने संस्था के संबंध में जानकारी प्रस्तुत कर बताया कि इस म्यूजिकल ग्रुप को दुर्ग नगर के अन्य गायक कलाकारों द्वारा आपस में समन्वय कर लोगों के मनोरंजन हेतु गठन किया गया है इस संस्था के कलाकारों द्वारा नए पुराने गीतों कव्वाली भजनों का गायन किया जावेगा यादों की महफिल ए म्यूजिकल ग्रुप के गठन एवं इसके उत्तरोत्तर विकास के लिए उपस्थित मुख्य अतिथियों द्वारा अपने-अपने उद्गार में व्यक्त किया  कैलाश बरमेचा  द्वारा अपने उद्बोधन में संस्था को अपनी ओर से लैपटॉप उपहार स्वरूप प्रदान कर अपनी संस्था कमला मोटर्स पुलगांव दुर्ग में संस्था को रियाज करने हेतु आमंत्रित किया गया  हमीद खोखर द्वारा ग्रुप का शो कार्यक्रम रानी लक्ष्मीबाई चौक में आयोजन करने हेतु सहयोग प्रदान करने की बात कही कार्यक्रम में केलाबाड़ी के गणमान्य नागरिक लोग उपस्थित हुए।

रिपोर्टर : धर्मेंद्र गुप्ता 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.