ग्राम अछोटी, मुरमुंदा में दो दिवसीय विराट देवी जसगीत एवं झांकी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन

दुर्ग :  ग्राम अछोटी, मुरमुंदा में आयोजित दो दिवसीय विराट देवी जसगीत एवं झांकी प्रतियोगिता का आयोजन अत्यंत गरिमामय एवं भव्य ढंग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह आयोजन सांस्कृतिक चेतना, धार्मिक आस्था एवं सामूहिक सहभागिता का एक अद्वितीय उदाहरण बना। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अहिवारा विधायक माननीय राजमहंत श्री डोमन लाल कोर्सेवाड़ा उपस्थित रहे,अध्यक्षता दुर्ग जिला पंचायत अध्यक्ष माननीय श्रीमती सरस्वती बंजारें जी ने की, जिनके कुशल नेतृत्व में यह आयोजन और भी खास बन गया।

हमें भी इस अवसर पर सम्मिलित होकर मां देवी के जसगीतों की अलौकिक अनुभूति करने एवं श्रद्धा से ओतप्रोत झांकियों का दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में प्रदेश कार्य समिति सदस्य श्री रविशंकर सिंह जी की गरिमामयी उपस्थिति रही। उनके साथ पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष  श्री नटवर ताम्रकार जी, जिला पंचायत प्रतिनिधि श्री प्रेम सागर चतुर्वेदी जी, अहिवारा मंडल अध्यक्ष रामजी नीलमरकर,भाजपा महामंत्री  श्री संजय पांडेय जी, श्री राजा शर्मा जी,श्री अश्वनी टंडन, श्री प्रवेश शर्मा जी एवं अहिवारा महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती शारदा अजय जांगड़े जी भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने हेतु पधारे।

सभी अतिथियों का स्नेहपूर्ण मार्गदर्शन एवं प्रेरणादायक उद्बोधन ग्रामीणजनों के लिए अत्यंत उत्साहवर्धक रहा। ग्रामवासियों की सक्रिय सहभागिता, मातृशक्ति की भक्ति से सराबोर प्रस्तुतियाँ, एवं बच्चों की रचनात्मक झांकियाँ इस आयोजन को विशेष बनाती रहीं।

इस आयोजन के माध्यम से हमारी संस्कृति, लोक परंपरा एवं सामाजिक एकता की अद्भुत झलक देखने को मिली। यह कार्यक्रम न केवल एक धार्मिक आयोजन रहा, बल्कि सामाजिक सौहार्द और संस्कृति की पहचान बन गया।

सभी ग्रामवासियों, आयोजकों एवं उपस्थित अतिथियों को इस सफल आयोजन हेतु हार्दिक बधाई एवं धन्यवाद। ऐसे आयोजनों से हमारी परंपराओं को संजीवनी मिलती है एवं नई पीढ़ी को अपनी संस्कृति से जुड़ने की प्रेरणा प्राप्त होती है।

रिपोर्टर : धर्मेंद्र गुप्ता

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.