आज 30 वा दिन सचिव क्रमिक भूख हड़ताल पर

दुर्ग : प्रदेश पंचायत सचिव संघ के प्रातीय आव्हान पर विकास खण्ड दुर्ग के समस्त पंचायत सचिव अपनी एक सूत्रीय मांग मोदी की गारंटी में शामिल शासकीयकरण की मांग को लेकर आज 30वां दिन अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन कमिक भूख हड़ताल जनपद पंचायत कार्यालय के सामने कर रहे हैं। आज कमिक भूख हड़ताल में राजेन्द्र वर्मा, अनिल दुबे, रमणीक यादव, अरूण देशमुख, विक्रम सिंह देशमुख, श्रीमती कमला देवांगन, श्रीमती उमेश देशमुख, श्रीमती मीरारानी साहू कमिक भूखा हड़ताल में बैठे हैं। पंचायत सचिव के हड़ताल में चले जाने से नव निर्वाचित अधिकांश सरपंचो को प्रभार नही मिला है। बैंक खाता संचालन नहीं होने से ग्राम में पेयजल समस्या, राजस्व मामला, स्वच्छता मजदूरी भुगतान नही हो पा रहा है। कमिक भूख हड़ताल पर बैठे हमारे कोरबा जिला के शहीद सचिव साथी स्व. श्री राजकुमार कश्यप, महासमुंद से मोहित साहू, जशपुर से रामेश्वर चौहान जी को धरना स्थल पर श्रध्दासुमन श्रध्दाजलि अर्पित किया। हमारे हक और अधिकार की शासन से जंग लड़ते हमारे साथी शहिद हो गये इनके शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। शासन की हटधर्मिता के चलते हमने अपने तीन कर्मठ संघर्षशील साथी को खोया है निश्चित है इनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। पंचायत सचिव अपनी अस्मिता हमारे भविष्य और आने वाले पीढ़ी के लिए एक सूत्रीय मांग शासकीयकरण को लेकर 28 तारीख से जंतर मंतर मैदान नई दिल्ली में अनिश्चित कालीन घरना प्रर्दशन करेंगे मोदी की गारंटी में शामिल शासकीयकरण के वादे को शासन अमल नहीं कर रही है, शासन प्रशासन हमारे आंदोलन को दमनपूर्वक कुचलने का असफल प्रयास कर रही है। इस बार सचिव अपनी जायज एवं न्यासंगत मांग शासकीयकरण को लेकर आर-पार की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं। चाहे शासन प्रशासन जो भी दमनात्मक कार्यवाही कर ले पंचायत सचिव इससे डरने वाले नहीं है। शासन यदि मांग पर कोई ठोस निर्णय नहीं लेती है तो आंदोलन को और उग्र रूप देते हुए आमरन अनशन, जेल भरो आंदोलन करेंगे। हड़ताल पंडाल में ब्लाक अध्यक्ष दुर्ग निमेश भोयर, जिला सचिव - शेषनारायण चन्द्रवंशी, राजेन्द्र वर्मा, धारेन्द्र देवांगन, राजकुमार देशमुख, रूपेश सिंह, खेलेन्द्र साहू, पुष्पा सोनबेर, पुनम दुबे, कामिनी चन्द्राकर, रंजिता सोनी एवं अन्य समस्त दुर्ग ब्लाक के सचिव साथी उपस्थित रहे।

रिपोर्टर : धर्मेंद्र गुप्ता

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.