नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर युवा मोर्चा ने किया राहुल गांधी सोनिया गांधी का पुतला दहन

दुर्ग : नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय ईडी द्वारा कोर्ट में चार्जशीट सीट दाखिल किए जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर प्रदेश युवा मोर्चा के निर्देशानुसार दुर्ग जिला भाजपा अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक के मार्गदर्शन में युवा मोर्चा के द्वारा दुर्ग जिला भाजपा कार्यालय में एकत्रीकरण होकर रैली के रूप में कांग्रेस भवन के पास कांग्रेस नेता राहुल गांधी एवं सोनिया गांधी का पुतला दहन किया गया इस दौरान पुलिस प्रशासन के साथ युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं का झूमा झटकी भी हुई इस अवसर पर प्रमुख रूप से दुर्ग जिला भाजपा अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक, भिलाई जिला भाजपा अध्यक्ष पुरुषोत्तम देवांगन, जिला पंचायत अध्यक्ष सरस्वती बंजारे, पूर्व विधायक सांवला राम डहरे, सभापति श्याम शर्मा,युवा मोर्चा प्रदेश महामंत्री उपकार चंद्राकर, भाजपा जिला महामंत्री विजेंद्र सिंह, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष जीत हेमचंद यादव अमित मिश्रा, मनोज शर्मा, सानिध्य चंद्राकर उपस्थित रहे| इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक ने कहा कि ईडी ने एक लंबी जांच प्रक्रिया से गुजरकर कोर्ट में चार्जशीट  दाखिल की है जिसमें सोनिया गांधी राहुल गांधी सेम पित्रोदा और सुमन दुबे के नाम शामिल है यह निश्चित है कि इस मामले में कांग्रेस का देश को झकझोर कर देने वाला षड्यंत्र उजागर हुआ है और तो और अब इस मुद्दे से जनता का ध्यान भटकने और न्यायपालिका पर दबाव बनाने के लिए कांग्रेस ने अब धरना प्रदर्शन को भी अपराध संरक्षण का हथियार बना लिया है| कुल मिलाकर हम यही कहेंगे कि न्यायपालिका से बढ़कर अब कोई नहीं है जांच एजेंसी अपना कार्य कर रही हैं और जो भी इसमें दोषी होगा उसे जरूर सजा मिलेगी | भिलाई जिला भाजपा अध्यक्ष पुरुषोत्तम देवांगन ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का आचरण शुरू से भ्रष्ट रहा है इंदिरा गांधी कांग्रेस पार्टी से पूछना चाहता हूं क्या कानून को अपना काम नहीं करना चाहिए क्या हजारों करोड़ों की संपत्ति पर कांग्रेस ने गैर कानूनी तरीकों से षड्यंत्र रखकर कब्जा कर लिया तो क्या इस पर चुप रहना चाहिए निश्चित तौर पर जांच एजेंसी अपना कार्य कर रही हैं और अभी स्वतंत्र रूप से बिना किसी दबाव के कार्य कर रही है अगर हम बात करें तो राहुल गांधी और सोनिया गांधी आधुनिक डकैत है इन लोगों ने सरेआम एक कंपनी बनाकर 50 लाख में 5000 करोड़ पर अब लिए बस इतना ही फर्क है कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी घोड़े पर बैठकर नहीं है राइफल लेकर नहीं आए | युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष जीत हेमचंद यादव ने कहा कि पूरी कांग्रेस पार्टी शुरू से करप्ट रही है और इनका आचरण समय-समय पर आम जनमानस के बीच में आता भी रहा है अब देश की जांच एजेंसी अपना कार्य कर रही है और नाम आने के बाद तिल मिलाकर जगह-जगह धरना प्रदर्शन का भी कार्य कर रही है और यह कार्य सिर्फ मुद्दे से ध्यान भटकने के लिए इस पार्टी का मकसद सिर्फ आम जनमानस के पैसे को अपना बनाना है कांग्रेस ने अखबार के माध्यम से अपने एटीएम के रूप में इसे इस्तेमाल किया| युवा मोर्चा भिलाई जिला अध्यक्ष अमित मिश्रा ने  कहा कि  कांग्रेस पार्टी बार-बार नेशनल हेराल्ड का नाम लेकर सनसनी फैलाने की कोशिश करती है लेकिन विफल रहती है नेशनल हेराल्ड का नाम सुनते कांग्रेस पार्टी का पूरा इको सिस्टम सनसनी से भर जाता है गांधी परिवार ने अपने जेब से एक पैसा भी निवेश किया बिना नेशनल हेराल्ड की 2000 करोड़ की संपत्ति हासिल करने की कोशिश की एक लंबी प्रक्रिया के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने चार्जशीट दाखिल किया है प्रदेश नेतृत्व के आदेशानुसार आज हमने यह पुतला दहन वरिष्ठ नेताओं के उपस्थिति में किया|
    आयोजित पुतला दहन में भिलाई जिला महामंत्री विजेंद्र सिंह दीपक चोपड़ा विजय जायसवाल मनोज सोनी दिनेश देवांगन राजा महोबिया राकेश दुग्गड वरिष्ठ भाजपा नेता शिव चंद्राकर अजय तिवारी प्रितपाल बेल चंदन,रजनीश श्रीवास्तव मनमोहन शर्मा महेंद्र लोढ़ा कमलेश फेकर कौशल साहू शशी भगत तरुण सिंह राजेंद्र सिंह दिनेश मिश्रा व यादव मृत्युंजय भगत नितेश साहू रितेश शर्मा शुभम शर्मा राजेश सिंह राजपूत  आकाश सिंह ठाकुर नितेश मिश्रा राकेश धनकड़ विक्की सोनी अश्विनी चंदेल राहुल पंडित मनीष कुणाचा गौरव शर्मा विक्रम सिंह ठाकुर मयंक शर्मा ईश्वर देवांगन अमित पटेल उल्लेख साहू विशाल शर्मा लकी शर्मा यश वर्मा विकास जाना खिलेंद्र साहू चमन यादव हर्ष चंदेल जगजीत सिंह अंकुर देशमुख अरविंद पिल्ले ऋषि यादव उमंग ताम्रकार वतन साहू राहुल सेन शुभम शर्मा लख्यमय मन्हारे शिशिर सिंह राठौड़ शुभम यादव भूपेंद्र साहू जस्सी दीपकर धनकर नितेश यादव हर्ष साहू विक्की सोनी सौरभ जयसवाल आशीष दुबे सौरभ चटर्जी सुभाष शर्मा अभिषेक पांडेय सतीश दुबे नवीन सिंह विनय सेन रोहित तिवारी समीर अग्रवाल सोनू यादव प्रशांत कुमार सुजीत यादव तुषार देवांगन संदीप पाली शिव पटनायक मनीष चौधरी मनीष साहू प्रदीप पांडेय उपस्थित रहे |
रिपोर्टर : धर्मेंद्र गुप्ता

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.