भिलाई में भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री विजयवर्गीय का भव्य स्वागत, कुछ देर रूक राजनांदगांव हुए रवाना

भिलाई नगर : वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन और भिलाई भाजपाध्यक्ष पुरूषोत्तम देवांगन के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय के भिलाई आगमन पर आज चंद्रा मौर्या चौक पर भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान महामंत्री विजयवर्गीय कुछ देर सुपेला के एक निजी होटल में रूके और विधायक रिकेश सेन से चर्चा करते हुए भिलाई और कार्यकर्ताओं का हाल जाना। श्री विजयवर्गीय आज राजनांदगांव में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने रायपुर से निकले और सुपेला चौक पर उन्होंने रूक कर भाजपा कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार किया। उनके भिलाई आगमन पर विधायक रिकेश सेन, जिला भाजपा अध्यक्ष पुरुषोत्तम देवांगन, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पाण्डेय, महिला मोर्चा अध्यक्ष स्वीटी कौशिक सहित वैशाली नगर, सुपेला, कोहका, कैम्प मंडल समेत जिले के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।

रिपोर्टर : धर्मेंद्र गुप्ता

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.