24 अप्रैल को पंचायती राज दिवस के अवसर पर जिले में व्यापक स्तर पर कार्यक्रम

दुर्ग - जिला पंचायत सभा कक्ष में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दुर्ग की अध्यक्षता में सर्व सीईओ एवं सुशासन तिहार के नोडल की बैठक आयोजित किया गया जिला सीईओ ने कहा सुशासन तिहार में प्राप्त आवेदन का निराकरण अति शीध्र किया जाने के निर्देश दिये गया प्राप्त आवेदनोें में जनपद पंचायतवार अतंरित किया गये आवेदनों प्राप्त शिकायतों एवं मांग पर कार्यवाही किया जाना है। आवेदन में पेशन, राशन कार्ड, उज्ज्वला योजना, आवास निर्माण, शौचालय निर्माण, मनरेगा आवदेन की मांग व शिकायतों के अनुसार छंटाई कर जिम्मेदारी नोडल को दिया गया साथ ही त्वरित कार्यवाही कर निराकरण हेतु प्रस्तुत करने के लिए कहा गया। पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना घरों को हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्रदान करना है। इस योजना के तहत घरों में सोलर पैनल्स इंस्टॉल लक्ष्य अनुसार कार्यवाही करने हेतु सीईओ को कहा गया। स्वच्छ भारत मिशन के तहत गोबर गैस की लाईन दुरूस्त किये जाने हेतु कहा जनपद पंचायत दुर्ग में ग्राम पंचायत भटगांव में, धमधा में ग्राम पंचायत जोगीगुफा, कंडरका, जनपद पंचायत पाटन में ग्राम पंचायत सिकोला, बेलौदी, पतोरा को आवश्यक कार्यवाही कर स्व-सहायता समूहों को जोडने हेतु कहा गया 24 अपै्रल 2025 पंचायतीराज दिवस के अवसर पर कार्यक्रम के दौरान 750 सव-सहायता समूह को चक्रीय निधि एवं सामुदायिक निवेष कोष की राशि प्रदाय की जायेगी। दुर्ग धमधा एवं पाटन के स्व-सहायता समुह की 15000 रूपये की राशि 50 स्व-सहायता समूह को एवं 700 स्व-सहायता समूह की सामूदायिक निवेष कोष की राषि प्रदाय की जायेगी 200 धमधा, 250 पाटन एवं 250 दुर्ग के सव-सहायता समूह को प्रदाय की जायेगी।750 सभी स्व-सहायता समूह के सदस्यों में आजीविका गतिविधियों में लखपति दीदी का चयन किया जाने हेतु निदेशित किये गये। उनके आजीविका सवर्धन हेतु कार्य हेतु प्रेरित किये जाने हेतु कहा गया। प्रधान मंत्री आवास योजना 2.0 मोर आवास मोर अधिकार अभियान को तय समय में पूरा करें। स्थायी प्रतीक्षा सूची और आवास प्लस सूची में छूटे पात्र ग्रामीण परिवारों की पहचान कर उन्हें योजना का लाभ देना है। 24 अप्रैल को पंचायती राज दिवस पर जिलादुर्ग 31 पंचायतों में शुरू होंगे अटल डिजिटल सुविधा केंद्र हर ग्राम पंचायत में होगी विशेष ग्राम सभा, प्रधानमंत्री का लाइव संबोधन भी सुनेंगे ग्रामीण 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर दुर्ग जिले में व्यापक स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस दिन जिले की 31 ग्राम पंचायतों में अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केंद्रों का शुभारंभ होगा, जहां से वित्तीय समावेशन सेवाएं जैसे नगद आहरण, फंड ट्रासफर, बीमा ऑनलाईन जीवन, पेंशन ट्रांजेक्शन किया जाएगा। साथ ही समस्त ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाएगा।

रिपोर्टर - धर्मेन्द्र 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.