श्रमिक दिवस पर महापौर,सभापति,आयुक्त और प्रभारी ने किया सफ़ाई कर्मचारियों किया सम्मान

दुर्ग : नगर पालिक निगम स्वच्छता दीदी एवं सफाई अंतराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के उपलक्ष्य में नगर निगम में श्रमिक दिवस पर सफाई कर्मियों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था।इस कार्यक्रम में महापौर श्रीमती अलका बाघमार, सभापति श्याम शर्मा,आयुक्त सुमित अग्रवाल,स्वास्थ्य विभाग प्रभारी नीलेश अग्रवाल पहुँचे। महापौर श्रीमती अलका बाघमार ने अंतराष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर अपने विचार रखे और बेहतर कार्य करने वाले स्वच्छता दीदियों सहित सफाई कामगारों को गुलाब का फूल,श्रीफल देकर सम्मानित किया।इस सम्मान को पाकर सभी सफाई कर्मचारी उत्साहित दिखाई दिए। अंतराष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर सफाई कर्मचारियों को संबोधित करते हुए महापौर श्रीमती अलका बाघमार एवं सभापति श्याम शर्मा ने सभी को श्रमिक दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी और नगर निगम की पहचान इन्ही स्वच्छता दीदी व सफाई कामगारों से होने की बात कहकर सफाई कर्मियों की हौसला अफ़जाई की। महापौर का कहना कि निगम सफाई कामगारों ने शहर को स्वच्छ रखकर नगर निगम का मान बढ़ाते है इसलिए अपने इस कार्य को यूंही जारी रखें और बेहतर कार्य करें।सभापति श्याम शर्मा ने भी स्वच्छता दीदी और सफाई कर्मियों की हौसला अफजाई की और उन्हें सम्मानित भी किया। महापौर ने मजदूरों को श्रीफल,गुलाब देकर सम्मान किया। कहा कि मजदूर का हमारे समाज में बहुत महत्व है हमारे समाज की आर्थिक उन्नति मजदूर पर निर्भर है यह दिन श्रमिकों और श्रमिक वर्ग के लोगों के लिए समर्पित दिन है।इससे मनाने का उद्देश्य श्रमिक वर्ग के प्रति अपना आभार व्यक्त करना है। इस अवसर पर सभापति श्याम शर्मा ने कहा कि दुनियाभर में श्रमिक जीवित रहने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं मजदूर दिवस के रूप में आज का विशेष दिन उनके मेहनत और दृढ़ संकल्प को मनाने के लिए समर्पित किया गया है इस अवसर पर एमआईसी सदस्य देवनारायण चन्द्राकर,शेखर चन्द्राकर,ज्ञानेश्वर ताम्रकर,काशीराम कोसरे,मनीष साहू,लीलाधर पाल,हर्षिका जैन,स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा सहित पार्षदगण मौजूद रहें।

रिपोर्टर : धर्मेंद्र गुप्ता

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.