जिला स्तरीय मिनी सब जूनियर शतरंज चैंपियनशिप का हुआ भव्य शुभारंभ

दुर्ग : छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के निर्देशन एवं प्रदेश शतरंज संघ के महासचिव विनोद राठी के मार्गदर्शन में जिला शतरंज संघ दुर्ग द्वारा कृष्णा विकास टेक्नो स्कूल के सहयोग से आयोजित जिला स्तरीय मिनी सब जूनियर शतरंज चैंपियनशिप का उद्घाटन मुख्य अतिथि कृष्णा विकास टेक्नो स्कूल की प्राचार्य श्रीमती निधि शर्मा एवं समाजसेवी कैलाश जैन बरमेचा द्वारा किया गया। विशेष अतिथि के रूप में समाजसेवी सुधीर अग्रवाल एवं अंतराष्ट्रीय साहित्यकार डॉ रौनक जमाल, अंतराष्ट्रीय आर्बिटर अलंकार भिवगड़े द्वारा किया गया। सभी अतिथियों ने शतरंज की चाल चलकर चैंपियनशिप का उद्घाटन किया। मुख्य अतिथि निधि शर्मा ने अपने उद्बोधन में खिलाड़ियों से खेल भावना से खेलने की अपील करते हुए  समस्त प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनाएं दी। समाजसेवी कैलाश जैन बरमेचा ने शतरंज को एकाग्रता एवं बौद्धिक विकास का खेल बताते हुएं आयोजन के लिए जिला शतरंज संघ दुर्ग की सराहना की । विशेष अतिथि डॉ रौनक जमाल एवं समाजसेवी सुधीर अग्रवाल ने कहा कि ऐसे आयोजन से प्रतिभा उभरकर सामने आती है। जिला शतरंज संघ दुर्ग के  अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत ने स्वागत भाषण देते हुए आयोजन के संबंध में जानकारी दी। अतिथियों का स्वागत संघ के सचिव तुलसी सोनी,रॉकी देवांगन,शेख लतीफ,अनिल शर्मा,दिनेश जैन, एस के भगत,चंदन विश्वकर्मा,विक्रम सिंह,जयंता दास सहित अन्य पदाधिकारियों ने किया। इस चैंपियनशिप में जिले के  कुल 113 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इस चैंपियनशिप में चयनित होने वाले दो बालक एवं दो बालिकाओं का चयन राज्य चैंपियनशिप के लिए किया जाएगा जो कि दिनांक 15 मई से 19 मई तक एकेडमिक वर्ल्ड स्कूल बेमेतरा में आयोजित है। कार्यक्रम का संचालन जिला शतरंज संघ दुर्ग के सचिव तुलसी सोनी एवं आभार प्रदर्शन दिनेश जैन ने किया। यह स्पर्धा कृष्णा विकास टेक्नो स्कूल में 3 एवं 4 मई को आयोजित है।

रिपोर्टर : धर्मेंद्र गुप्ता

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.