बेटी बचाओ मंच द्वारा महिला स्वावलंबन के लिए नई पहल

दुर्ग : बेटी बचाओ मंच द्वारा 4 मई को महिला स्वावलंबन को बढ़ावा देने हेतु एक विशेष कार्यक्रम कमला मोटर्स गंज पारा में आयोजित किया गया, जिसमें 4 जरूरतमंद महिलाओं — पिंकी सोनी, कुंतल कुर्रे, दुर्गा पटेल, एवं अरुणा सोनी को सिलाई मशीनें प्रदान की गईं। साथ ही एक जरूरतमंद व्यक्ति गजेन्द्र निर्मलकर को व्हील चेयर प्रदान की गई। यह कार्यक्रम मंच के संरक्षक श्री कैलाश जैन बरमेचा जी के अथक प्रयासों और श्री सतीष साहू (शैलेश ऑटो), मयूर शूटिंग तथा जना स्मॉल फाइनेंस बैंक के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष श्री ललित मिश्रा, प्रदेश महासचिव श्री शशिकांत तिवारी, वरिष्ठ समाजसेवी श्री कैलाश जैन बरमेचा, श्री सतीष चंद सुराना, प्रदेश सचिव श्रीमती सुमन पांडे, जिला अध्यक्ष श्रीमती रश्मि अग्रवाल, उपाध्यक्ष आयशा अहमद, सुमित शर्मा एवं इनाया अग्रवाल की गरिमामयी उपस्थिति रही।कार्यक्रम के अंत में श्री कैलाश जैन बरमेचा एवं श्री सतीष सुराना को समाज सेवा में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। साथ ही श्रीमती मंजू बरमेचा को जिला उपाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना एवं जरूरतमंदों को सहायता प्रदान करना रहा, जिसे उपस्थित सभी गणमान्य नागरिकों द्वारा सराहा गया। बेटी बचाओ मंच महिला सशक्तिकरण की दिशा में इसी प्रकार समाजहित में कार्य करता रहेगा
रिपोर्टर : धर्मेंद्र गुप्ता
No Previous Comments found.