कार्य में लापरवाही की शिकायत व अनुपस्थित पाए जाने पर ग्राम पंचायत मतवारी के सचिव को निलंबित किया गया

दुर्ग : छ.ग. शासन के निर्देशानुसार शासकीय योजनाओं के कामकाज में पारदर्शिता तथा प्रभावी कियान्वयन सुनिश्चित किये जाने के लिए 'सुशासन तिहार 2025 के आयोजन के तृतीय चरण में जनपद पंचायत दुर्ग के 15 ग्राम पंचायतो के लिए ग्राम पंचायत अण्डा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला में समाधान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमे कलेक्टर महोदय दुर्ग के समक्ष ग्रामवासी ग्राम पंचायत मतवारी द्वारा श्रीमति सरस्वती टंडन, सचिव ग्राम पंचायत मतवारी जनपद पंचायत दुर्ग जिला दुर्ग के विरूद्ध नियमित रूप से समय पर ग्राम पंचायत कार्यालय में उपस्थित नहीं होने की शिकायत की गई। श्रीमति टंडन आज भी समाधान शिविर मे 12.30 बजे तक अनुपस्थित रहने, अपने कार्यों में स्वेच्छारिता बरते जाने, कार्य प्रति लापरवाही बरते जाने, व अपने कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही के फलस्वरूप उक्त संबंध में रूपेश पांडेय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत दुर्ग के प्राथमिक जांच व अनुशंसा के आधार पर छ.ग. पंचायत सेवा (अनुशासन तथा अपील) नियम 1999 के नियम 4(1) के तहत निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में श्रीमति टंडन का मुख्यालय जनपद पंचायत दुर्ग निर्धारित किया जाता है। निलंबन अवधि में उन्हे नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी । यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।

रिपोर्टर : धर्मेंद्र गुप्ता

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.