ज्योति मल्होत्रा की भाजपा की टोपी के साथ फेक फोटो डालने पर भाजपा हमलावर

दुर्ग : कांग्रेस अब फेक न्यूज की फैक्ट्री बन गई है:अल्का बाघमार कांग्रेस के बड़े बड़े पदों पर बैठे लोगों का झूठ फैलाना बेहद शर्मनाक: अल्का बाघमार भारतीय जनता पार्टी की दुर्ग जिला उपाध्यक्ष एवं महापौर अल्का बाघमार ने जासूसी के मामले में गिरफ्तार ज्योति मल्होत्रा की एआई तकनीक से बनी फेक फोटो, जिसमें ज्योति को भाजपा की टोपी और दुपट्टा पहने दिखाया गया है, सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के लिए कांग्रेस पर तीखा हमला बोलकर कहा है कि कांग्रेस की बेशर्मी से भरी यह करतूत बता रही है कि अब कांग्रेस वैचारिक तौर पर कितनी खोखली हो गई है! विदित रहे, कांग्रेस के संचार विभाग के प्रदेश प्रमुख सुशीलआनंद शुक्ला ने यह चित्र पोस्ट किया था और बाद में कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह ने इसे रीपोस्ट किया था। श्रीमती बाघमार ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े अति संवेदनशील मामलों में भी झूठ बोलकर टूलकिट एजेंडा चला रहे कांग्रेस के ऐसे लोगों को चूँकि मुद्दे मिल नहीं रहे हैं, इसलिए अब उन्हें चुल्लूभर पानी की तलाश करनी चाहिए। महापौर एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष अल्का बाघमार ने कहा कि कांग्रेस की इस काली करतूत से साफ है कि मोदी-विरोध में अंधी और सत्ता-पिपासा से विचलित कांग्रेस के शब्दकोष में अब शर्म नाम का कोई शब्द ही नहीं रह गया है। जिस निर्लज्जता के साथ कांग्रेस के नेता फेक नैरेटिव सेट करके, झूठी खबरों, फेक फोटोज और एडीटेड वीडियो पोस्ट करके देश के सामने झूठ का रायता फैला रहे हैं, वह राजनीतिक विरोध से कहीं अधिक देश विरोधी कृत्य है। अभी हाल ही सट्टेबाजी के एक मामले में छत्तीसगढ़ के तिल्दा से गिरफ्तार आरोपी नन्दू को भी इन कांग्रेसियों ने भाजपा नेता बताने की धृष्टता की थी और बाद में जाँच के दौरान पता चला कि वह तो कांग्रेस का नेता है! महापौर अलका बाघमार ने कहा कि कांग्रेस का अपराधीकरण और अपराधियों का कांग्रेसीकरण कर चुकी कांग्रेस के राजनीतिक चरित्र के पतन की यह पराकाष्ठा है। एक तरफ संविधान प्रदत्त अभिव्यक्ति की आजादी का घोर दुरुपयोग कर संविधान की आत्मा को लहूलुहान कर रही कांग्रेस दूसरी तरफ संविधान बचाओ यात्रा के नाम पर ढकोसला कर रही है। फेक फोटो के इतने बड़े साक्ष्य के सामने आने के बाद भी कांग्रेसी अपने धत्कर्म के लिए माफी तक नहीं मांग रहे हैं क्योंकि ये गलती से हुआ नहीं जानबूझ के किया गया कृत्य है।

रिपोर्टर : धर्मेंद्र गुप्ता 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.