ब्रह्माकुमारीज द्वारा विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर दुर्ग रेलवे स्टेशन में आध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी का आयोजन
दुर्ग : दुर्ग में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय राजऋषि केलाबाड़ी के द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान व विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर दुर्ग रेलवे स्टेशन के परिसर में अध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर चित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ टी. जयपाल (स्टेशन अधीक्षक), राजेन्द्र सिंह (प्रभारी जी.आर.पी. चौकी दुर्ग), ब्रह्माकुमारी पूर्णिमा, ब्रह्माकुमारी रेणु , ऋषि वर्मा (पूर्व कमिश्नर ईपीएफ), गोकुल साहू,(पूर्व कमिश्नर आदिम जाति कल्याण विभाग) द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया ।
आपको बता दे इस प्रदर्शनी द्वारा तंबाखू व धूम्रपान से होने वाली दुष्परिणामों के बारे में जानकारी दी गई साथ ही बताया गया कि व्यसन का कारण क्या है । व्यसन से मुक्त होने के लिए माता-पिता की भूमिका क्या है ? वहीं इस विषय पर विस्तार से जानकारी देते हुए ब्रह्नाकुमारी पूर्णिमा बहन ने बताया कि भारत सरकार के
साथ ब्रह्नाकुमारीज अलग अलग समय पर नशा मुक्त भारत अभियान के तहत सम्पूर्ण भारत में व्यसन से होने वाले दुष्परिणामों व राजयोग द्वारा आंतरिक रूप से सशक्त बन इससे कैसे मुक्त हो इस पर व्याख्यान व कार्यशाला आयोजित कर नशामुक्त समाज बनाने में अपनी महती भूमिका का निर्वहन कर रही है।
इस दौरान प्रदर्शनी स्थल पर नशा मुक्ति के संकल्प के लिए एक दान पेटी भी रखा गया है जिसमेंअनेक लोगों ने नशा मुक्ति का संकल्प लिया कि स्वयं नशा मुक्त रह समाज में लोगों को नशा मुक्ति के लिए प्रेरित करेंगे। इस अवसर पर रेलवे के RPF व GRP सहित उपस्थित यात्री व स्टाफ उपस्थित थे।
रिपोर्टर : धर्मेंद्र गुप्ता

No Previous Comments found.