जल संरक्षण के साथ एक पेड़ मां के नाम अभियान का बड़ा कदम 10 जुलाई को दुर्ग जिले में 12 जुलाई 2025 को एक पेड मां के नाम आवास के हितग्राहियों में पौधे रोपण होगा

दुर्ग : जिला पंचायत सभा सभाकक्ष में बजरंग कुमार दुबे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई समीक्षा बैठक बिंदुवार चर्चा की गई उन्होने कहा कि शासन की महत्वपूर्ण कार्य हैं जिला दुर्ग प्रति वर्ष जल स्तर तेजी से नीचे जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में गांव मोर पानी अभियान जल शक्ति से जल भागीदारी (कैच द रेन,) जल संरक्षण व संवर्धन की जिम्मेदारी से कार्य किया जाना है। सभी सीईओ जनपद पंचायत की बैठक में इस महाअभियान का उद्देश्य केवल जल बचाना नहीं, बल्कि समाज में जल के विवेकपूर्ण उपयोग की आदत विकसित करना और पारंपरिक जल स्त्रोतों के पुनर्जीवन को बढ़ावा दिया जाना हैं बंद पडे हैण्ड पम्प में रिचार्ज पीट निर्माण काय तांदुला जल संसाधन विभाग को जनपद ंपचायत दुर्ग में 59 जनपद पंचायत धमधा में 118 एवं पाटन में 88 कुल 265 स्वीकृति किया गया वही सोक पीट निर्माण तांदुला दुर्ग को कुल जनपद ंपचायत दुर्ग में 100 जनपद पंचायत धमधा में 126 एवं पाटन में 74 कुल 300 स्वीकृत किया गया है। जनपद पंचायत दुर्ग, जनपद पंचायत धमधा एवं जनपद पंचायत पाटन को निर्माण जिला से स्वीकृत किया जा युद्धस्तर पूर्ण करने की कार्यवाही किये जाने हेतु कहा गया कैच द रैन अभियान के तहत वर्षा जल संचयन (रेनवाटर हार्वेस्टिंग) के महत्व को विस्तार से समझाया गया, और भूजल स्तर में आ रही गिरावट को रोकने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। प्रत्येक ग्राम पंचायत को मानसून पूर्व व पश्चात भूजल स्तर का रिकॉर्ड रखने हेतु निर्देशित किया गया है। प्रति दिन निर्माण कार्य की फोटोग्राफस को शेयर करने को कहा गया। पर्यावरण संरक्षण और जल संवर्धन के लिए वर्ष 2025-26 में कई महत्वाकांक्षी अभियान शुरू किए गए हैं। एक पेड मां के नाम 2.0 इन पहलों का लक्ष्य जिले को हरित, पर्यावरण के प्रति संवेदनशील और टिकाऊ विकास की दिशा में अग्रसर करना है। जनभागीदारी को प्राथमिकता देते हुए, ये अभियान स्थानीय समुदायों को पर्यावरण संरक्षण के महाअभियान से जोड़ हेतु कहा गया ‘‘एक पेड़ मां के नाम‘‘ 2.0 जिले में 12 जुलाई 2025 को प्रधानमंत्री आवास के हितग्राही आवास में रोपण किए जाने निर्देश दिए गए जिसकी सभी तैयारी के लिए कहा गया वही ब्लॉक प्लांटेशन कीं तैयारी किया जावे, तालाब एवं रोड किनारे प्लांटेशन पौधे रोपणी कार्य तैयारी किया जाने का कहा सीईओ ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्य की समीक्षा के प्रथम किस्त एवं द्वितीय किस्त निर्माण कार्यों का प्रगति लाने हेतु कहा गया प्रधानमंत्री आवास योजन अंतर्गत हितग्राहियों का बैंक अकाउंट से आधार को लिंक कराकर ( केवाईसी ) सूची जिला पंचायत को प्रेषित करने के निर्देश दिए गया इस संबंध में जनपद स्तर पर आयोजित वीएलसीसी बैठक में बैंक मैनेजर से समन्वय कर जल्दी केवाईसी करने हेतु निर्देशित किया गया प्रधानमंत्री आवास के अंतर्गत प्रथम किश्त प्राप्त अप्रारंभ आवास जनपद पंचायत धमधा में 631, दुर्ग में 496, पाटन में 285 इस प्रकार कुल 1412 को प्रदान किए गए हैं सभी हितग्राहियों को नोटिस जारी कर समय सीमा में कार्य प्रारंभ करने हेतु निर्देशित किया गया
द्वितीय किस्त प्रदान किए गए एक माह से अधिक आवास जनपद पंचायत धमधा में 1637, दुर्ग में 524 एवं पाटन में 1001 इस प्रकार कुल 3162 आवास को जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया गया
वित्तीय वर्ष 2016-25 तक के हितग्राही जिनके द्वारा आवास निर्माण कार्य में रुचि नहीं,पलायन,या अन्य कारण जिससे आवास निर्माण नहीं हो रहा। ऐसे समस्त आवास के हितग्राहियों का ग्राम सभा में प्रस्ताव लेकर 15 जुलाई तक निरस्त करने का प्रस्ताव जिला पंचायत पर प्रेषित करें आवास 2.0 के सहायता प्राप्त हितग्राहियों का सत्यापन नोडल अधिकारी द्वारा 31 जुलाई तक पूर्ण करने का निर्देश दिया गया
स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत सभी सेग्रीगेशन शेड एवं घर-घर कचरा एकत्रिकरण के क्रियाशील होने की वास्तविक जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये 381 ग्रामों में से मात्र 253 ग्राम में कबाड़ी वालों के साथ समझौता हुआ है शेष 128 को 03 दिवस के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिये गये है।
300 ग्राम पंचायत में से मात्र 144 ग्राम पंचायत मेे यूजर चार्ज लिया जा रहा है शेष 156 ग्राम पंचायत से यूजर चार्ज लेने हेतु निर्देशित किया गया है। व्यक्तिगत शौचालय स्वीकृति मे से 1376 को प्रोत्साहन राशि दिये जाने हेतु हितग्राहियों के आधार एवं खाता नंबर की सूची तैयार करने के निर्देश दिये गये है।
अब तक 433 सामुदायिक शौाचालय का निर्माण हेतु स्वीकृति प्रदान की गई है जिसमें से 407 पूर्ण हो चूके हैं जिसमेें से 406 सामुदायिक शौचालय उपयोग की स्थिति में है। सभी सामुदायिक शौचालयों को क्रियाशील रखते हुए बिजली एवं पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये है।
जिले में कुल 344 असफल हैंडपंप में रिचार्जपीट का निर्माण किया गया है। निर्माण पश्चात भूमिगत जल स्तर बड़ने संबंधित रिपोर्ट पीएचई विभाग को प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये है।
ओडीएफ प्लस मॉडल ग्राम के द्वितीय सत्यापन का कार्य प्रारंभ है जिसे 03 दिवस के भीतर पूर्ण कर भारत सरकार की वेबसाइट में अपलोड करने के निर्देश दिये गये है। प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट एवं फिकल स्लज मैनेजमेंट इकाई के क्रियाशील होने एवं सफल क्रियान्वयन किये जाने हेतु निर्देश दिये गये है।
समीक्षा बैठक में किरण कौशक सीईओ जनपद पंचायत धमधा, अभिजीत पठारे,प्।ै सीईओ जनपद पंचायत पाटन श्रीमती काव्य जैन संचालक पंचायत, श्री पीतांबर यादव एपीएम सहायक परियोजना अधिकारी, डॉ सोनाली ठाकुर परियोजना अधिकारी जिला अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
रिपोर्टर : धर्मेंद्र गुप्ता
No Previous Comments found.