सेवानिवृत्ति पर जिला कार्यालय दुर्ग के सभागार में विदाई समारोह का हुआ आयोजन

दुर्ग : जिला कार्यालय दुर्ग के दो वरिष्ठ लिपिक श्री आलोक नारंग सहायक ग्रेड 3 एवं श्री अशोक शर्मा सहायक अधीक्षक अपनी अधिवार्षिकीय आयु पूर्ण कर दिनांक 31 जुलाई 2025 को सेवानिवृत हुए। उनकी सेवानिवृत्ति पर जिला कार्यालय दुर्ग के सभागृह में विदाई समारोह का आयोजन किया गया था। जिसमें कलेक्टर, दुर्ग अपर कलेक्टर, श्री सिंग, संयुक्त कलेक्टर एवं डिप्टी कलेक्टर, अनुविभागीय अधिकारी, दुर्ग श्री मोरी तथा समस्त कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में सेवानिवृत हो रहे कर्मचारियों का पुष्पहार से स्वागत किया गया। कलेक्टर महोदय द्वारा उक्त कर्मचारी के संबंध में अपने उद्बोधन में बतलाया कि जितनी इन कर्मचारियों के द्वारा अपनी सेवाएं दी गई है उतनी तो कई कर्मचारियों को और मेरी आयु पूर्ण नहीं हुई है। इनके द्वारा जो परिवार का समय था, उसे भी अपने शासकीय कार्य में  लगाकर जो मेहनत और कर्तव्य निष्ठा का परिचय दिया है, वह सराहनीय है । कलेक्टर महोदय द्वारा सेवानिवृत कर्मचारियों के कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा की गई । सेवानिवृत होने वाले कर्मचारीगणों को शॉल और श्रीफल भेंट कर मोमेंटो तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर किया गया। श्री आलोक नारंग द्वारा अपने वक्तव्य में बतलाया कि कर्म ही पूजा है। अपना कार्य बहुत ईमानदारी और निष्ठा से करना चाहिए। सभी नव सीखिए कर्मचारियों को पूर्ण निष्ठा से और जिज्ञासा से कार्य सीखने का मार्गदर्शन प्रदान किया गया। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन श्री ऐश्वर्या देवांगन वित्त लिपिक एवं आभार श्री तेजेंद्र साहू द्वारा किया गया। कार्यक्रम में समस्त कर्मचारी एवं अधिकारी उपस्थित थे।

रिपोर्टर : धर्मेंद्र गुप्ता

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.