विधायक रिकेश सेन को मिला "सदस्यता भूषण सम्मान" भाजपा में 34 हजार सदस्य बना कर अव्वल

भिलाई नगर : नवा रायपुर, अटल नगर स्थित मुख्यमंत्री निवास में भारतीय जनता पार्टी का "उत्कृष्ट सदस्यता सम्मान समारोह सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में "सदस्यता भूषण सम्मान" से छत्तीसगढ़ के वैशाली नगर विधानसभा विधायक रिकेश सेन सम्मानित हुए। 

आपको बता दें कि वर्ष 2024-25 में भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान में विधायक रिकेश सेन ने वैशाली नगर विधानसभा अंतर्गत 34 हजार से अधिक नए सदस्यों को पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई। कार्यक्रम में विधायक रिकेश सेन को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव सहित संगठन के वरिष्ठ नेताओं द्वारा "सदस्य भूषण सम्मान" ने सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर श्री सेन ने वैशाली नगर विधानसभा के समस्त भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता, युवा साथियों एवं समस्त क्षेत्रवासियों आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी ने राष्ट्रवाद, एकात्म मानववाद और सुशासन के लिए भारतीय जनता पार्टी को अपना सहयोग एवं समर्थन प्रदान कर सदस्यता ग्रहण की। यह सम्मान मेरा नहीं बल्कि आप सभी कार्यकर्ता भाई-बहनों और वैशाली नगर विधानसभा की जनता का सम्मान है, जिन्होंने इस लक्ष्य पूर्ति में अपना सहयोग मुझे दिया। इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठजन, प्रदेश पदाधिकारी, समस्त भाजपा विधायकगण एवं वरिष्ठ कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।
शनिवार की रात्रि रायपुर से सम्मानित हो कर भिलाई पहुंचे विधायक रिकेश सेन का सुपेला गदा चौक पर भारतीय जनता पार्टी के हजारों कार्यकर्ताओं ने भव्य आतिशबाजी कर उनका अभिनंदन किया। इस दौरान भिलाई जिला अंतर्गत कैम्प, वैशाली नगर और कोहका मंडल के समस्त पदाधिकारी, कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

रिपोर्टर : धर्मेन्द्र 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.