अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती बंजारे जिला पंचायत द्वारा जिला पंचायत कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया

दुर्ग : स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर जिला पंचायत में ध्वजा रोपण समारोह समस्त श्रीमति सरस्वती बंजारे अध्यक्ष श्री बजरंग कुमार दुबे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दुर्ग उपस्थित रहें । 
जिला पंचायत दुर्ग में 15 अगस्त का भव्य आयोजन आज 15 अगस्त के अवसर पर जिला पंचायत दुर्ग परिसर में स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम बड़े हर्षाेल्लास और गरिमा के साथ मनाया गया। प्रातः 8 बजे जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती बंजारे द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया और राष्ट्रगान गाया गया।
जिसमें श्रीमति सरस्वती बंजारे अध्यक्ष जिला पंचायत दुर्ग द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी में माल्यार्पणकिया गया स्वतंत्र भारत में पंचायतों के माध्यम से ग्राम स्वराज लाने की कल्पना की थी। 79 वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर उन्होने कहा कि वर्षो की गुलामी सहने और लाखों देशावसियों की जीवन का मूल्य आजादी पाई हैं वही शुभ अवसर में जिला पंचायत सदस्य उपस्थ्ति रहे।  
अपने संबोधन में अध्यक्ष ने स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान को याद करते हुए जिले में चल रहे विकास कार्यों एवं आने वाले समय की योजनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने सभी नागरिकों से एकजुट होकर जिले की प्रगति में सहयोग देने का आह्वान किया।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कहा गया कि इस दिन का ऐतिहासिक महत्व हैं इस दिन की याद आते ही उन शहीदों के प्रति श्रद्धा से मस्तक अपने आप झुक जाता हैं जिन्हाने स्वतंत्रता के यज्ञ में अपने प्राणों की आहुति दी इसलिए हमारा पुनीत कर्तव्य है। कि हम हमारे स्वतंत्रता की रक्षा करें । जिला दुर्ग का नाम पूरे प्रदेश में रोशन हो ऐसा कार्य करे देश की प्रगति के साधक बनेगा। अधिक से अधिक संख्या में वृक्षारोपण कार्य कर पर्यावरण की रक्षा, जल संरक्षण की दिशा में काम करते रहेगे ग्रामीण क्षेत्रों में प्रेरणा का प्रण लिया गया। 
वही उन्होने बताया कि जिले के ग्रामीण क्षेत्र 79 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ’हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग’ साप्ताहिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस अभियान की परिकल्पना सामुहिक उत्सव और नागरिक एकता की भावना पर आधारित है। स्वतंत्रता के सार को स्वच्छता एवं सुजलता के संकल्प के साथ जोड़ा जा सकेगा। इस उत्सव के अंर्तगत जल एवं स्वच्छता के लिए माननीय प्रधानमंत्री जी के संकल्प को सृदृढ़ किया गया है, जिसमे ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षित जल आपूर्ति और स्थायी स्वच्छता को सुनिश्चित करना है। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर, दुर्ग जिले में अमृत सरोवर (तालाब) के तटों पर ध्वजारोहण किया जा रहा हैं  इसके साथ ही, तिरंगा यात्रा भी निकाली जाएगी, जिसमें गांव के मुख्य मार्गों को शामिल किया जाएगा। इस अवसर पर, सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्वच्छता अभियान, और सामूहिक परिचर्चा जैसे विविध कार्यक्रम भी आयोजित किया जावेगा। 
इस अवसर पर श्री आकाश सोनी उपसंचालक पंचायत, श्री पिताम्बर कुमार यादव सहायक परियोजना अधिकारी, श्रीमति संध्या सिंह सहायक परियोजना अधिकारी, अरदीप ढीढी. सहायक परियोजना अधिकारी मनरेगा वेदप्रकाश समन्वयक आवास, कर्मचारी एवं अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्टर धर्मेंद्र गुप्ता

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.