रजत जयंती 2025 के तहत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम तितूरडीह में

दुर्ग - सेक्टर तितुरडीह, परियोजना दुर्ग शहरी अंतर्गत  स्वामी आत्मानंद स्कूल ,तितुरडीह में रजत जयंती 2025 के तहत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बेटी  बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम  की आवश्यकता और महत्व,  बाल विवाह के दुष्प्रभाव के विषय में,साइबर क्राइम  हेल्पलाइन नंबर 1930 ,चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098,साइबर ठगी से बचाव,सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में अनजान व्यक्ति से जान पहचान नहीं बढ़ाने के विषय में,अनजान नंबर से प्राप्त लिंक  को ओपन करने से होने वाले नुकसान के विषय में और सखी वन स्टॉप सेंटर द्वारा प्रदाय की जा रही सेवाओं के विषय में, घरेलू हिंसा के विषय में जानकारी दी गयी ।तत्पश्चात बाल विवाह मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान हेतु बालिकाओं को शपथ दिलवाया गया  और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अंतर्गत रैली निकाली गई। कार्यक्रम में सखी वन स्टॉप सेंटर से देवलता तिवारी मेडम और पुलिस विभाग से महिला आरक्षक प्रियंका शर्मा,स्कूल के प्रिंसिपल श्रीमती जितेन्दर लाम्बा मैडम और शिक्षिकागण में अनुपमा मेश्राम मैडम,शालिनी त्रिवेदी मेडम,श्रद्धा गेडाम मेडम,पर्यवेक्षकगण मे श्वेता उत्तम सिंह,भावना निकल्स,रेखा नेताम,शशि मानिकपुरी,वार्ड की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताये पुष्पा शर्मा,पद्मनी देवांगन,नीलिमा दास,हीरा घरडा उपस्थित रही।

रिपोर्टर - धर्मेंद्र गुप्ता

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.