कर्मशाला भवन, वाहन शाखा, एमएलडी फिल्टर प्लांट व विद्युत विभाग में हुआ आयोजन:

दुर्ग : नगर पालिक निगम दुर्ग में आज पूरे हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ भगवान श्री विश्वकर्मा जयंती का आयोजन किया गया। निगम के कर्मशाला भवन, वाहन शाखा, एमएलडी फिल्टर प्लांट तथा जलकार्य विभाग स्थित विद्युत विभाग में भव्य पूजा-अर्चना संपन्न हुई। इस अवसर पर महापौर श्रीमती अलका बाघमार एवं आयुक्त सुमित अग्रवाल सभापति श्याम शर्मा ने भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा का वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजन किया। महापौर ने पूजा उपरांत शहरवासियों की सुख-समृद्धि एवं नगर के निरंतर विकास की कामना की।

वाहनों की पूजा और कर्मचारियों की भागीदारी

पूजा कार्यक्रम के दौरान निगम कर्मचारियों ने वाहन शाखा में सभी वाहनों की विशेष पूजा-अर्चना की। वाहन शाखा प्रभारी एवं एमआईसी सदस्य ज्ञानेश्वर ताम्रकार सहित सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी इस धार्मिक अनुष्ठान में शामिल हुए। पूजा के बाद सामूहिक रूप से प्रसाद वितरण किया गया।

महापौर व सभापति का संदेश

महापौर अलका बाघमार व सभापति श्याम शर्मा ने निगम कर्मचारियों व नगरवासियों को ‘विश्वकर्मा जयंती’ की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि नव-निर्माण एवं नव-सृजन में जुटे सभी कर्मयोगियों का अभिनंदन किया जाना चाहिए। निर्माण व सृजन के अधिष्ठाता देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की कृपा से नगर में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहे।

श्रद्धा और उल्लास का वातावरण

पूजा-अर्चना के दौरान निगम कार्यालय परिसर में श्रद्धा, उल्लास और सौहार्द का वातावरण बना रहा। महापौर श्रीमती अलका बाघमार, आयुक्त सुमित अग्रवाल, सभापति श्याम शर्मा,एमआईसी सदस्य देवनारायण चंद्राकर, ज्ञानेश्वर ताम्रकार, शेखर चंद्राकर, लीना दिनेश देवांगन,मनीष साहू,नीलेश अग्रवाल,हर्षिका संभव जैन,कुलेश्वर साहू,साजन जोसफे, ललित ढीमर,सुरुचि उमरे, कमल देवांगन,ललिता ठाकुर,रंजीता पाटिल,अरुण सिंह,लोकेश्वरी ठाकुर, सावित्री दमाहे,मनोज सोनी,कर्मशाला अधिकारी शोएब अहमद के अलावा अधिकारी एवं कर्मचारी सभी ने भक्ति भाव से भगवान विश्वकर्मा के चरणों में पुष्प अर्पित किए।

सम्पन्न हुआ कार्यक्रम

पूजन कार्यक्रम के समापन पर उपस्थित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से प्रसाद ग्रहण किया और एक-दूसरे को विश्वकर्मा जयंती की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर को यादगार बनाने के लिए निगम प्रशासन ने पूरे आयोजन को भक्ति और उत्साहपूर्ण माहौल में सम्पन्न किया।
रिपोर्टर : धर्मेंद्र गुप्ता

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.