छत्तीसगढ़ प्रदेश राजपत्रीत अधिकारी संघ के दुर्ग जिला अध्यक्ष बने रूपेश पाण्डे (सीईओ) जनपद पंचायत दुर्ग
दुर्ग : प्रदेश राजपत्रीत अधिकारी संघ का दुर्ग जिला अध्यक्ष पद पर रूपेश पाण्डेय (सीईओ )जनपद पंचायत दुर्ग को बनाया गया है छत्तीसगढ़ संघ के प्रांताध्यक्ष कमल वर्मा ने छत्तीसगढ़ प्रदेश राजपत्रित अधिकारी संघ संगठनात्मक कार्यों के विस्तार की दृष्टि से तथा संघ के संविधान में निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए तत्काल प्रभाव से रूपेश कुमार पांडे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत दुर्ग को दुर्ग जिला का अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है मालूम हो कि पूरे प्रदेश में छत्तीसगढ़ प्रदेश अधिकारी संघ ही एकमात्र मान्यता प्राप्त संगठन है जो कर्मचारी हितार्थ सड़क की लड़ाई लड़कर जरूरतमद मुद्दो को शासन तक पहुंचाता है। रूपेश पाण्डेय के जिला अध्यक्ष बनने पर जिला कार्यकारिणी के अधिकारीगण सहित कर्मचारी संघ के साथियो ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है.
रिपोर्टर : धर्मेंद्र गुप्ता
No Previous Comments found.