दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर महानवमी के पावन पर्व मां जगत जननी जगदम्बा की पूजा अर्चना कर प्रदेश वासियों की खुशहाली की कामना किया

दुर्ग : ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने अपने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कातरो, उतई अंडा, निकुम, रसमडा, कुथरेल,रिसाली,पुरैना व मरोदा भिलाई पवार हाउस सैक्टर 07 —स्थित दुर्गा पंडालों में पहुँचकर महानवमी के पावन पर्व माँ जगतजननी दुर्गा की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया तथा प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि एवं मंगलमय भविष्य की कामना की। साथ ही आयोजित भंडारे में प्रसाद वितरण किया और प्रसाद ग्रहण किया  अवसर पर दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने क्षेत्र एवं प्रदेश की जनता को शारदीय नवरात्रि की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ देते हुए कहा –नवरात्रि शक्ति और साधना का पर्व है। माँ दुर्गा की उपासना से हमें जीवन में नई ऊर्जा, सकारात्मक सोच और सच्चाई पर चलने की प्रेरणा मिलती है। यह पर्व सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक है। आइए हम सब मिलकर माँ दुर्गा से यह प्रार्थना करें कि हमारे क्षेत्र और प्रदेश में सुख-शांति, समृद्धि और आपसी भाईचारा बना रहे। मंडल अध्यक्ष राजू राकेश जंघेल अनुपम साहू, लिकेश्वर देशमुख गिरेश साहू हेमन्त सिन्हा, डीलेश साहू जयप्रकाश फ़त्तेलाल सोनू राजपूत सतीश कुमार चंदू देवांगन मनमोहन ओमेश्वर राजू हरीश यादव शिव निर्मल विनोद साहू नंदू निर्मलकर देवी नारायण साहू मुकेश मंडाले सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु जन उपस्थित रहे।

 रिपोर्टर : धर्मेंद्र गुप्ता 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.