दशहरा महोत्सव कार्यक्रम में सम्मिलित हुए दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर

दुर्ग : विजयदशमी का पर्व गुरुवार को परंपरा अनुसार उत्साह के साथ मनाया गया जगह-जगह आतिशबाजी के साथ अहंकारी रावण का पुतला दहन किया गया रावण के साथ-साथ बुराई के प्रतीक कुंभकरण और मेघनाथ काफी पुतला जलाया गया जय श्री राम के नारे के साथ राष्ट्रीय एकता का संदेश अब बुराइयों को खात्मे का संकल्प लिया गया ग्राम चिरपोटी, रिसामा,रिसाली आर्दश क्रीड़ा मंडल,आमदी नगर हुडको भिलाई में बुराई के प्रतीक रावण दहन किया गया। रावण दहन के पूर्व रामलीला मंडली के कलाकारों द्वारा राम रावण के बीच संवाद और युद्ध का मंचन किया गया। श्री राम ने दशानन रावण की नाभि पर अग्निबाण चलकर रावण का वध किया इस मौके पर जमकर आतिशबाजी किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर जी सम्मिलित होकर भगवान श्री रामचंद्र जी व्यास पीठ व कलाकारों का पूजा अर्चना किया । और प्रदेश वासियों को विजयदशमी पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित किया।
ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने कहा विजयादशमी का पर्व बुराई पर अच्छाई और अन्याय पर न्याय की जीत का प्रतीक है। यह पर्व हमें सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है, सत्य के मार्ग में कितनी भी परेशानियां और कठिनाईयां क्यों न हो, विजय सदा सत्य की होती है।आगे श्री चंद्राकर विधायक ने कामना की है कि विजयादशमी का पावन पर्व सभी के जीवन में नकारात्मकता और कठिनाइयों का अंत करने के साथ सुख,समृद्धि और खुशहाली लेकर आए।
सरपंच पूजा चंद्राकर, हेमंत साहू, लेखु साहू,योगेश चंद्राकर, गोवर्धन साहू, रामरतन मेश्राम, पंचगण रामेश्वरी, इंद्रमण साहु, सूर्यकांत साहू
लेखूदास साहू, महामंत्री डीलेश गब्बर साहू शशि सिन्हा बाघमार जी, सभापति केशव बंछोर, पूर्व विधायक श्रीमती प्रतिमा चंद्राकर, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती श्रद्धा साहू, जिला पंचायत पूर्व अध्यक्ष श्रीमती माया बेलचंदन, जिला मंत्री शैलेंद्र शेंडे, दीपक पप्पू चंद्राकर,मंडल अध्यक्ष अनुपम साहू, मरोदा पुरैना मंडल अध्यक्ष राजू जंघेल, आई एस मनु जी, नरेन्द्र बंछोर, परविंदर सिंह, एम के साहू,आदर्श सांस्कृतिक मंडल अध्यक्ष शिवराज शर्मा, गैंदलाल वर्मा,सुरेन्द्र शर्मा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु जन उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : धर्मेंद्र गुप्ता
No Previous Comments found.