साहू समाज ने दिखाया एकजुटता का परिचय-पोषण साहू पुनः अध्यक्ष निर्वाचित
दुर्ग : सामाजिक एकता और संगठन सशक्तिकरण की दिशा में कार्यरत दुर्ग तहसील साहू समाज के चुनाव परिणाम घोषित हो गए हैं। इस बार फिर समाज के सदस्यों ने अपने लोकप्रिय और सक्रिय नेता पोषण साहू पर पूर्ण विश्वास जताते हुए उन्हें सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद पर पुनः निर्वाचित किया है। वहीं समाज के कर्मठ सदस्य प्रेम कुमार साहू को उपाध्यक्ष चुना गया है।
पोषण साहू कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और नगर निगम दुर्ग के पूर्व पार्षद रह चुके हैं। हाल ही में हुए नगर निगम चुनाव में उनकी धर्मपत्नी श्रीमती प्रेमलता साहू कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में मैदान में थीं। समाज और राजनीति, दोनों ही क्षेत्रों में सक्रिय भूमिका निभाने वाले पोषण साहू अपने मिलनसार स्वभाव और संगठनात्मक कुशलता के कारण समाज में एक मजबूत नेतृत्व के प्रतीक माने जाते हैं।
उनके पुनर्निर्वाचन पर समाज में उत्साह का माहौल है। पूर्व महापौर धीरज बाकलीवाल ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि “पोषण साहू के नेतृत्व में साहू समाज नई ऊँचाइयों को प्राप्त करेगा और सामाजिक सौहार्द एवं एकता को और मजबूती मिलेगी।”
इस अवसर पर समाज के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और गणमान्य नागरिकों ने अध्यक्ष पोषण साहू और उपाध्यक्ष प्रेम कुमार साहू को हार्दिक बधाई दी। सभी ने विश्वास जताया कि नए नेतृत्व में दुर्ग तहसील साहू समाज एकजुटता, प्रगति और सामाजिक upliftment की नई मिसाल कायम करेगा।
रिपोर्टर : धर्मेंद्र गुप्ता
No Previous Comments found.