किसानों का महापर्व ‘धान खरीदी तिहार’ का शुभारंभ
दुर्ग : प्रदेश के साथ ही दुर्ग जिले में किसानों के महापर्व धान खरीदी तिहार की शुरुआत आज से हो गई। सहकारी समिति मर्यादित चंदखुरी में सांसद विजय बघेल, दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर, जिले के प्रभारी सचिव सोनमणि बोरा, कमिश्नर एस.एन. राठौर, कलेक्टर अभिजीत सिंह तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में धान खरीदी का विधिवत शुभारंभ किया गया।
अतिथियों ने उपार्जन केंद्र में छत्तीसगढ़ महतारी और भगवान बलराम के छायाचित्र की पूजा-अर्चना, तौल यंत्र पूजन, दीप प्रज्ज्वलन और श्रीफल तोड़कर खरीदी प्रक्रिया प्रारंभ की। पहले दिन चंदखुरी उपार्जन केंद्र में किसान राजेन्द्र चंद्राकर, अखिल कुमार, भानु प्रताप, भगोली राम, ओमप्रकाश और विश्वनाथ से कुल 507.86 क्विंटल धान की खरीदी हुई। धान बोरों का वजन 40 किलो 700 ग्राम और नमी 13 प्रतिशत दर्ज की गई।
धान खरीदी 15 नवंबर से 31 जनवरी 2026 तक समर्थन मूल्य पर होगी। पतला धान की दर ₹2389 प्रति क्विंटल, मोटा और सरना धान की दर ₹2369 प्रति क्विंटल निर्धारित है। जिले की 87 सहकारी समितियों के 102 उपार्जन केंद्रों में खरीदी की व्यवस्था की गई है। प्रथम दिवस 34 केंद्रों में 116 किसानों के टोकन के आधार पर 6,678 क्विंटल धान खरीदा गया।
शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद विजय बघेल ने कहा कि सरकार किसानों के हित में किए जा रहे संकल्पों पर पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि किसान प्रगति करेंगे तो प्रदेश और देश का विकास सुनिश्चित होगा। विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि राज्य सरकार ने किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए निरंतर प्रभावी कदम उठाए हैं।
कलेक्टर अभिजीत सिंह ने जिले में की गई व्यवस्थाओं की जानकारी देते हुए किसानों को हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया। प्रभारी सचिव सोनमणि बोरा तथा अन्य वक्ताओं ने भी किसानों को शुभकामनाएँ दीं।
इस अवसर पर पूर्व CCB अध्यक्ष प्रितपाल बेलचंदन, एडीएम अभिषेक अग्रवाल, एसडीएम हरवंश सिंह मिरी, समिति प्रबंधक किरण साहू, सरपंच कविता ठाकुर सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।
रिपोर्टर : धर्मेंद्र गुप्ता


No Previous Comments found.