विधायक रिकेश सेन की निदेशक प्रभारी से महत्वपूर्ण चर्चा, भिलाइयों को मिला भरोसा

भिलाई : भिलाई इस्पात संयंत्र और सेक्टर-9 अस्पताल के निजीकरण को लेकर फैल रही सभी अफवाहों पर विराम लगा है। वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने बीएसपी डायरेक्टर इन-चार्ज चितरंजन मोहापात्रा से विस्तृत चर्चा कर स्पष्ट किया कि न तो बीएसपी और न ही सेक्टर-9 अस्पताल का निजीकरण होगा। उन्होंने कहा कि टाउनशिप, लीज नवीनीकरण, एक्सपैंशन और स्कूलों के पुनर्निर्माण संबंधी भ्रम दूर करने मैनेजमेंट समय-समय पर प्रेस रिलीज जारी करेगा।

हाल के दिनों में बीएसपी, टाउनशिप और नई नीतियों को लेकर फैल रही भ्रांतियों के बीच विधायक सेन और निदेशक प्रभारी की इस बैठक ने कई मुद्दों पर स्थिति स्पष्ट की है। चर्चा के दौरान बीएसपी में नई भर्ती, सेक्टर-9 अस्पताल को पीजीआई जैसे मेडिकल कॉम्प्लेक्स के रूप में विकसित करने, डिस्मैंटल आवासों पर होने वाले कार्यों, बीएसपी स्कूलों के नवीनीकरण और प्लांट एक्सपैंशन से प्रभावित क्षेत्रों पर भी विस्तार से बात हुई। विधायक सेन ने बताया कि केंद्र सरकार बीएसपी के विस्तार पर कार्य कर रही है, निजीकरण पर नहीं। बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के लिए पटरियाँ भिलाई में ही तैयार होंगी। एक्सपैंशन के तहत केवल सेक्टर–3 और सेक्टर–4 का कुछ हिस्सा प्रभावित होगा। टाउनशिप में लगभग 10 हजार नए आवास बनाए जाएंगे तथा डिस्मैंटल बिल्डिंग्स व खाली जमीन पर प्रधानमंत्री आवास योजना लागू की जाएगी।

दुकानों की लीज नवीनीकरण सामान्य दर पर होगा, जिसकी प्रक्रिया दिल्ली में चल रही है। आवास लीज नवीनीकरण को लेकर भी भ्रांतियों को समाप्त किया गया है। बीएसपी स्कूलों के रेनोवेशन का काम इसी सत्र से शुरू होगा और बंद स्कूलों को खोलने पर भी विचार हो रहा है।

इसके अलावा मैत्री गार्डन को राज्य सरकार को सौंपने का प्रस्ताव भी रखा गया है ताकि इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा सके। सेक्टर-9 अस्पताल पर निजीकरण की जो अफवाहें फैलाई जा रही थीं, उन पर भी पूर्ण विराम लगा है। बीएसपी प्रबंधन इसे व्यापक मेडिकल कॉलेज और रिसर्च सेंटर के रूप में विकसित करने की दिशा में आगे बढ़ चुका है।

विधायक सेन ने अपील की कि भिलाइंस अफवाहों से दूर रहें और सिर्फ अधिकृत सूचनाओं पर भरोसा करें। बीएसपी निरंतर प्रॉफिट और पीएम ट्रॉफी के मानकों को पूरा करने की दिशा में कार्य कर रहा है।

रिपोर्टर धर्मेंद्र गुप्ता

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.