दुर्ग में स्किल ट्रेनिंग प्राप्त युवाओं को जॉब ऑफर लेटर व सर्टिफिकेट वितरित
दुर्ग : जिला पंचायत कार्यालय दुर्ग में स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग सेंटर अंजोरा (प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन संचालित) के 14 प्रशिक्षित छात्र-छात्राओं को जॉब ऑफर लेटर एवं प्रमाण पत्र वितरित किए गए। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती बंजारे ने युवाओं को प्लेसमेंट लेटर सौंपते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।
कार्यक्रम में श्रीमती बंजारे ने युवाओं से चर्चा कर कौशल विकास, रोजगार के महत्व और कार्यस्थल अनुशासन पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि “ग्रामीण युवाओं को गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण और रोजगार दिलाना समाज की बड़ी सेवा है। यह पहल आत्मनिर्भर छत्तीसगढ़ की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।”
45 दिन का प्रशिक्षण—बेहतर प्लेसमेंट
अंजोरा सेंटर में हॉस्पिटैलिटी कोर्स के तहत 45 दिन का आवासीय प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें फ़ूड एंड बेवरेज, हाउसकीपिंग, मल्टीफंक्शनल ऑफिस असोसिएट, कम्युनिकेशन व सॉफ्ट स्किल शामिल रहे। सेंटर हेड सुभाष डोंगरे ने बताया कि बैच के 16 में से अधिकतर युवाओं का प्लेसमेंट छत्तीसगढ़, हैदराबाद, गुजरात और बैंगलोर में हुआ है।
युवाओं को मिला आकर्षक वेतन
छत्तीसगढ़ में चयनित युवाओं को 9,500 रुपये प्रतिमाह
राज्य के बाहर चयनित युवाओं को 11,000 से 19,000 रुपये प्रतिमाह
सभी को निःशुल्क आवास व भोजन की सुविधा
इन नियुक्तियों से ग्रामीण युवाओं में आत्मविश्वास बढ़ा है और परिवारों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होने की उम्मीद है।
उपस्थित गणमान्य
कार्यक्रम में सूर्यकांत देशमुख, छत्तीसगढ़ प्रदेश मजदूर कल्याण संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राकेश कौशिक सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण युवाओं को कौशल व रोजगार से जोड़कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है।
रिपोर्टर : धर्मेंद्र गुप्ता
No Previous Comments found.