शासकीय स्कूल में गंदगी पर सख्त तेवर, तहसीलदार ने दिए तत्काल सुधार के निर्देश
दुर्ग : मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान के तहत दुर्ग तहसीलदार प्रफुल्ल गुप्ता ने 17 दिसंबर 2025 को जामुल स्थित शासकीय नवीन पूर्व माध्यमिक शाला, संकुल धौर का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शाला परिसर एवं शौचालयों में व्याप्त गंदगी पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताते हुए तत्काल साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
तहसीलदार ने विद्यालय की अध्यापन व्यवस्था, मध्यान्ह भोजन संचालन तथा शिक्षा की गुणवत्ता का गहनता से निरीक्षण किया। कक्षाओं में जाकर उन्होंने छात्र-छात्राओं से सीधे संवाद किया और प्रश्न पूछकर शिक्षा स्तर का आकलन किया। बच्चों की शिक्षा व्यवस्था के साथ-साथ उनके शारीरिक एवं बौद्धिक विकास पर विशेष ध्यान देने के निर्देश भी दिए गए।
निरीक्षण के दौरान संकुल प्राचार्य, संकुल समन्वयक, वार्ड पार्षद, एसएमसी अध्यक्ष एवं समिति के सदस्य उपस्थित रहे। तहसीलदार ने सभी को शासन की मंशा के अनुरूप विद्यालय में स्वच्छता, अनुशासन एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए सामूहिक प्रयास करने का आह्वान किया।
रिपोर्टर : धर्मेंद्र गुप्ता

No Previous Comments found.