श्री हनुमंत कथा आयोजन को लेकर कलेक्टर व एसएसपी ने किया स्थल निरीक्षण,सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा

दुर्ग : सनातन धर्म के ध्वजवाहक बागेश्वर धाम महाराज पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के श्रीमुख से आयोजित होने वाली भव्य श्री हनुमंत कथा को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आ रहा है। नागरिक सुरक्षा और सुव्यवस्थित आयोजन के मद्देनज़र दुर्ग कलेक्टर अभिजीत सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने जयंती स्टेडियम के समीप कथा स्थल का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने डोमशेड निर्माण कार्य, पार्किंग व्यवस्था, सुरक्षा इंतजाम और श्रद्धालुओं के आवागमन रूट का जायजा लिया। इस दौरान कथा के आयोजनकर्ता, कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त छत्तीसगढ़ खादी ग्राम उद्योग के अध्यक्ष राकेश पाण्डेय एवं सेवा समर्पण समिति के सदस्य मौजूद रहे। अधिकारियों ने आयोजन को सुरक्षित और सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस अवसर पर भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुश्री सरोज पांडेय भी विशेष रूप से उपस्थित रहीं। आयोजनकर्ता राकेश पाण्डेय ने बताया कि कथा की भव्यता और श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर सभी तैयारियां लगातार की जा रही हैं। उन्होंने सभी हनुमान भक्तों से श्री हनुमंत कथा श्रवण हेतु अधिक संख्या में शामिल होने का आग्रह किया।

रिपोर्टर : धर्मेंद्र गुप्ता

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.