विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी ने चलाया नशामुक्ति अभियान, 550 छात्र-छात्राओं को किया जागरूक
दुर्ग : विश्व हिंदू परिषद की मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी द्वारा दुर्ग जिले में नशामुक्ति अभियान के तहत एक प्रेरणादायी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम मालवीय नगर हनुमान मंदिर के पास स्थित प्रयास हॉस्टल में मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी की विभाग संयोजिका लक्ष्मी निषाद एवं विभाग सह संयोजिका रानी साहू के नेतृत्व में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में हॉस्टल में रहकर अध्ययन करने वाले 150 छात्र एवं 400 छात्राएं उपस्थित रहे। मातृशक्ति पदाधिकारियों ने युवाओं को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए नशामुक्त जीवन अपनाने के लिए प्रेरित किया। मुख्य वक्ता के रूप में जिला उपाध्यक्ष डॉ. मानसी गुलाटी ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया और नशे को समाज व स्वास्थ्य के लिए घातक बताया।
कार्यक्रम में जिला सह संयोजिका अनु राणा, लक्ष्मी जंघेल, सीमा गुप्ता, मधु कसेर, सोनी राजपूत, मनीषा सोनी, सोनम यादव, उपासना साहू, रश्मि जातव, प्रेरणा कश्यप एवं प्रीति राजपूत की सक्रिय उपस्थिति रही।
इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के जिला मंत्री राकेश रामलोचन तिवारी, सह मंत्री जीवेश उपाध्याय, नगर अध्यक्ष सुदीप अग्रवाल एवं प्रयास हॉस्टल अधीक्षक लव कुमार वर्मा ने भी विद्यार्थियों को मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखकर स्वस्थ और सशक्त समाज का निर्माण करना रहा।
रिपोर्टर : धर्मेंद्र गुप्ता

No Previous Comments found.