दिव्य श्री हनुमंत कथा का शुभारंभ 25 दिसंबर को भव्य कलश यात्रा से,तैयारियां अंतिम चरण में

दुर्ग - सनातन धर्म के ध्वजवाहक बागेश्वर धाम सरकार के आचार्य पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के श्रीमुख से आयोजित होने वाली दिव्य श्री हनुमंत कथा की तैयारियां अब अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं। कार्यक्रम के प्रथम दिवस 25 दिसंबर को भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें हजारों महिलाएं पीले वस्त्र धारण कर कलश लेकर श्रद्धा और उत्साह के साथ सम्मिलित होंगी। 25 से 29 दिसंबर तक आयोजित होने वाली इस श्री हनुमंत कथा को लेकर दुर्ग–भिलाई सहित पूरे छत्तीसगढ़ में भारी उत्सुकता का माहौल है। आयोजन समिति सेवा समर्पण समिति के संयोजक एवं कार्यक्रम आयोजक राकेश पाण्डेय के मार्गदर्शन में तैयारियां युद्धस्तर पर जारी हैं। कथा की भव्यता, व्यवस्थाओं और सफल संचालन को लेकर लगातार बैठकें की जा रही हैं।

कथा आयोजन के दौरान घर वापसी को लेकर धर्म परिवर्तन कर चुके लोगों द्वारा समिति से संपर्क किया गया है, जिस पर आवश्यक तैयारियां भी की जा रही हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पार्किंग स्थलों का चिन्हांकन, बैरिकेडिंग, बसों के लिए अलग व्यवस्था की जा रही है। वहीं सेवा कार्य के लिए वालंटियर कार्ड आवेदन प्रक्रिया अंतिम चरण में है, जांच के पश्चात पात्र हनुमान भक्तों को वालंटियर कार्ड प्रदान किए जाएंगे।

रिपोर्टर - धर्मेंद्र गुप्ता

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.