हनुमंत कथा का भव्य समापन, बजरंग बली की भक्ति से श्रीराम–सीता का भी मिलता है आशीर्वाद : पं. धीरेंद्र शास्त्री

भिलाई : सेवा समर्पण संस्था के तत्वावधान में जयंती स्टेडियम मैदान के पास 25 दिसंबर से आयोजित पांच दिवसीय दिव्य हनुमंत कथा का भव्य समापन गुरु घासी दास बाबा की आरती के साथ हुआ। समापन दिवस पर कथा स्थल से लेकर आसपास के क्षेत्रों में आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा। अंतिम दिन लाखों श्रद्धालु कथा श्रवण एवं बागेश्वर पीठ में अर्जी लगाने लाल कपड़ा और नारियल लेकर पहुंचे। अंतरराष्ट्रीय हनुमंत कथा वाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री जी ने प्रवचन में कहा कि हनुमान जी कलियुग के देवता हैं। जो भक्त बजरंग बली की आराधना करता है, उसे प्रभु श्रीराम और माता सीता का भी आशीर्वाद स्वतः प्राप्त होता है, क्योंकि तीनों उनके हृदय में निवास करते हैं। उन्होंने धर्म, परमार्थ और राष्ट्र के लिए कार्य करने के साथ नशा मुक्ति का संदेश दिया। समापन अवसर पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण देव सिंह, केबिनेट मंत्री टंक राम वर्मा, विधायक अमर अग्रवाल, डोमन लाल कोर्सेवाड़ा सहित अनेक जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक बागेश्वर पीठ से आशीर्वाद लेने पहुंचे। पंडित धीरेंद्र शास्त्री जी ने आयोजन समिति को सफल व्यवस्था के लिए बधाई देते हुए समानता, सेवा और सद्भाव का संदेश दिया।

रिपोर्टर : धर्मेंद्र गुप्ता

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.