पिछड़ा वर्ग नेताओं के अपमान से कांग्रेस की सोच उजागर : तेखन सिन्हा

दुर्ग : भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष तेखन सिन्हा ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं साहू समाज के प्रतिनिधि अरुण साव पर की गई कथित अभद्र टिप्पणी की कड़ी निंदा की है। उन्होंने इसे कांग्रेस की घृणित, ओछी और पिछड़ा वर्ग विरोधी मानसिकता का परिचायक बताया।

तेखन सिन्हा ने कहा कि भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा समाज के सम्मानित जनप्रतिनिधियों के अपमान को किसी भी परिस्थिति में बर्दाश्त नहीं करेगा। प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार जिले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ ज्ञापन सौंपकर कड़ी कार्रवाई की मांग की जाएगी।
उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा अपने आलाकमान के इशारे पर पिछड़ा वर्ग समाज को बदनाम करने का प्रयास किया है। सत्ता से बाहर होने के बाद कांग्रेस के नेता अनर्गल, अमर्यादित और विवादित बयान देकर सुर्खियों में बने रहना चाहते हैं, जिससे पिछड़ा वर्ग समाज में भारी आक्रोश है।
तेखन सिन्हा ने कहा कि इससे पहले भी कांग्रेस के शीर्ष नेताओं द्वारा साहू समाज के गौरव और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिए गए थे, जिसका जवाब जनता ने लगातार तीन चुनावों में कांग्रेस को सत्ता से बाहर रखकर दिया है।
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि भूपेश बघेल अपने बयान को तत्काल वापस लेकर सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगते हैं, तो भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेश स्तर पर विरोध प्रदर्शन एवं पुतला दहन करेगी।

रिपोर्टर : धर्मेन्द्र

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.