ज्योति को जिसने दिया है जन्म वह हैं तिमिर अभिशाप, कैसे मान लूँ!

द्वारिका प्रसाद माहेश्वरी हिन्दी के साहित्यकार थे.  उन्होंने बाल साहित्य पर 26 पुस्तकें लिखीं जिससे वे 'बच्चों के गांधी' भी कहलाते हैं.. उनकी कविताएं आज भी बच्चों के स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल हैं. हर रचना से बाल मन आज भी प्रेरित होता है. उनकी अधिकांश रचनाएं देश प्रेम, वीरता, प्रकृति आदि पर आधारित हैं. बच्चों के कवि सम्मेलन का प्रारम्भ और प्रवर्तन करने वालों के रूप में द्वारिका प्रसाद माहेश्वरी का योगदान अविस्मरणीय है.  तो आइए आज हम द्वारिका प्रसाद माहेश्वरी की इस कविता को पढ़ते हैं..

ज्योति को जिसने दिया है जन्म वह
है तिमिर अभिशाप, कैसे मान लूँ!

जब कि तम के आवरण में थी प्रकृति
चल रहा था सृजन का अविराम क्रम;
उस सृजन के ही क्षणों में था हुआ
चाँद-सूरज और तारों का जनम।
मैं समझ पाया नहीं फिर किसलिए
कोसती दुनिया प्रलय को व्यर्थ ही;
सृष्टि को जिसने दिया है जन्म वह
प्रलय है अभिशाप, कैसे मान लूँ।1।

अंत होता है यहाँ हर आदि का
बात है अपनी जगह पर यह सही;
पर सही यह भी कि नूतन रूप दे
जन्म देता आदि को है अंत ही।

इसलिए समझा नहीं फिर किसलिए
मृत्यु से भयभीत हम क्यों इस तरह
जिन्दगी जिसने नई दी हो भला
मृत्यु वह अभिशाप, कैसे मान लूँ।2।

हर सृजन संभव हुआ है तब कि जब
आदमी पागल हुआ है प्यार में;
पर धरा से उठ, गगन में गा उठा
ज्यों पिकी पागल बसंत-बहार में।

मैं समझ पाया नहीं फिर किसलिए
प्रीति पर पहरा लगा है नीति का;
गीत को जिसने दिया है जन्म वह
प्रीति है अभिशाप, कैसे मान लूँ।3।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.