E-Aadhaar App: अब आधार से जुड़ी दिक्कतों का होगा डिजिटल समाधान

UIDAI यानी भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण एक ऐसा मोबाइल ऐप लॉन्च करने की तैयारी में है, जो आपके आधार से जुड़े कामों को पहले से कहीं ज्यादा आसान बना देगा। इस ऐप का नाम है E-Aadhaar App, और इसके आने से आपके कई जरूरी काम सिर्फ मोबाइल के ज़रिए, घर बैठे पूरे हो सकेंगे।

यह ऐप अभी डेवलपमेंट स्टेज में है, लेकिन एक बार लॉन्च होते ही यह डिजिटल इंडिया की दिशा में एक और बड़ा कदम साबित होगा। आइए जानते हैं इस ऐप की खासियतें और इससे जुड़ी बड़ी बातें।

अब आधार के ये चार जरूरी काम होंगे घर बैठे

E-Aadhaar App के ज़रिए आप अब बिना किसी सेंटर पर जाए, अपने आधार से जुड़ी ये चार अहम जानकारियां अपडेट कर सकेंगे:

नाम में सुधार

पता बदलवाना
जन्मतिथि अपडेट करना
मोबाइल नंबर अपडेट करना

अब इन कामों के लिए आपको आधार केंद्र पर लाइन लगाने की ज़रूरत नहीं होगी। UIDAI का यह कदम आम लोगों के समय और मेहनत दोनों की बचत करेगा।

पहचान का झंझट खत्म, डिजिटल वेरिफिकेशन होगा आसान

अक्सर होटल में चेक-इन करते वक्त या ट्रैवल करते समय आधार कार्ड की फोटोकॉपी ले जाना एक बड़ी झंझट बन जाता है। लेकिन इस नए ऐप के जरिए आप अपनी पहचान डिजिटल तरीके से वेरीफाई कर पाएंगे। इसका मतलब है – न कोई कागज़ी दस्तावेज़, न कोई फिजिकल आधार की ज़रूरत।

UIDAI के सीईओ भुवनेश कुमार ने बताया कि देशभर में एक लाख आधार ऑथेंटिकेशन डिवाइस में से करीब 2 हजार डिवाइसेज़ को अपग्रेड कर दिया गया है, जिससे ये नया सिस्टम बेहतर तरीके से काम कर सके।

आधार वेरिफिकेशन अब होगा उतना ही तेज जितना UPI ट्रांजैक्शन

केंद्र सरकार और UIDAI की साझेदारी में इस ऐप का बीटा वर्जन जारी किया जा चुका है। इसमें कई नई सुविधाएं और मजबूत सिक्योरिटी फीचर्स शामिल किए गए हैं। ऐप में यूजर्स की प्राइवेसी को प्राथमिकता दी गई है और साथ ही इसमें आधार को डिजिटल रूप से ऑथेंटिकेट और शेयर करने की सुविधा भी मिलेगी।इस अपडेट के बाद आधार वेरिफिकेशन उतना ही फास्ट और आसान हो जाएगा, जितना कि आज के समय में UPI पेमेंट करना।

ऐप लॉन्च कब होगा?

हालांकि फिलहाल UIDAI ने ऐप की लॉन्च डेट की आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन यह ऐप जल्द ही एंड्रॉयड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होने की उम्मीद है।यानि कुछ ही समय में आधार से जुड़ा हर काम होगा आपकी उंगलियों के इशारे पर, बिना किसी झंझट और देरी के।  

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.