नवरात्रि के तहत गांव बिसाहुली में निकाली गई मां काली की शोभा यात्रा, कल होगा कुश्ती दंगल व रसिया दंगल

इगलास : इगलास नगर के समीपवर्ती गांव विसाहुली में नवरात्रि के तहत मां दुर्गेशनंदिनी के मंदिर से मां काली की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। जिसका जगह जगह पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया। वहीं मां काली की आरती उतारी गई। कल शाम 4 बजे से 7 बजे तक विशाल कुश्ती दंगल होगा तथा रात्रि 9 से रसिया दंगल होगा। बताया गया है करीब पचास वर्ष पूर्व गांव बिसाहुली में राम स्वरूप शर्मा द्वारा मां दुर्गेश नंदिनी मंदिर की स्थापना कराई गई थी और तभी से चैत्र की नवरात्रि को अष्टमी को काली की शोभा यात्रा व नवमी को कुश्ती दंगल, आतिशबाजी तथा रसिया दंगल आदि कार्यक्रम कराए जाते हैं। उनके बाद रामचरन शर्मा समूचे गांव के सहयोग से कार्यक्रम कराते आ रहे हैं। शनिवार को शाम 5 बजे से मां दुर्गेश नंदिनी मंदिर से मां काली की शोभा यात्रा शुरू की जो मां पथवारी मंदिर वहां से सैयद मजार गई, इसके बाद देवी सिंह के आवास होते हुए अमित ठेनुआ के आवास पहुंची । इसी तरह समूचे गांव में घूमते हुए निरपेंद्र सिंह के आवास के सामने से होते हुए मां दुर्गेश नंदिनी मंदिर पर शोभा यात्रा का समापन किया गया। बनवारी लाल शर्मा ने बताया है कल शनिवार नवमी को शाम 5 बजे से दूर दूर से आने वाले पहलवानों का कुश्ती दंगल होगा जिसकी आखिरी कुश्ती ग्यारह हजार रुपए रखी गई है। पहलवानों के मुताबिक आखिरी कुश्ती की धनराशि बढ़ा कर इक्कीस हजार रुपए भी की जा सकती है। तथा रात्रि 9 बजे से राया और छाता के अखाड़ों के बीच रसिया दंगल होगा।
रिपोर्टर : इंद्रजीत प्रेमी
No Previous Comments found.