राजस्थान में मतदान का आकड़ा

पांच राज्यो में विधानसभा चुनाव के साथ आज राजस्थान में चुनाव है. जहां राजस्थान की 200 सीटों मे से आज 199 पर वोटिंग है.सभी पार्टियां अपने कॉन्फिडेंस में है.. वहीं इस बीच राजस्थान में वोटिंग का आकड़ा क्या है . आइये बताते है 


राजस्थान में 11 बजे तक  मतदान का आकड़ा 
राजस्थान में 11 बजे तक 25 प्रतिशत मतदान हुआ है. 

अजमेर - 23.43
अलवर - 26.15
बांसवाड़ा - 26.37
बारां - 28.91 
बाड़मेर - 22.11
भरतपुर - 27
भीलवाड़ा - 23.85
बीकानेर - 24.52
बूंदी - 25.42
चित्तौड़गढ़ - 24.87
चुरू - 25.9 
दौसा - 22.73
ढोलपुर - 30.25
डुंगरपुर - 22.82
गंगानगर - 28.22
हनुमानगढ़ - 29.16
जयपुर - 25.19
जैसलमेर - 25.24
जालौर - 23.24
झालावा़ड़ - 28.48
झुंझनू - 24.57
जोधपुर - 22.58
करौली - 24.61
कोटा - 26.97
नागौर - 23.63
पाली - 22.66
प्रतापगढ़ - 22.40
सवाई माधोपुर - 24.32
सीकर - 25.2
उदयपुर - 21.7


सीएम अशोक गहलोत ने भी दिया वोट 


राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि हमने विधानसभा में राइट टू हेल्थ का अधिकार पास किया है. हमने इस अधिकार में लोगों को 50 लाख रुपये तक का बीमा दिया है. ज्यादातर लोगों को 50 लाख के बीमा की जरूरत नहीं होती है, लेकिन सबको सुरक्षा मिल गई. कैंसर जैसी कई बीमारियों में हमने लोगों को ये अधिकार दे दिया है जिससे कि वह अपना इलाज आराम से करा सकें.  ऐसी योजना देश में तो छोड़िये पूरी दुनिया में कहीं नहीं है

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.