वोटिंग के बाद भी जारी उम्मीदवारों की तना तनी

मध्य प्रदेश चुनाव की वोटिंग खत्म हो चुकी है . इसी के साथ कुछ दिनो में चुनाव के नतीजे भी सामने आ जाएंगे वर्तमान में मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार है . शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री है . उनके विपक्ष में विक्रम मस्ताल उतरे है. चुनाव के इस दौर में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी शुरू हो गया है .
बुधनी से कांग्रेस उम्मीदवार और फिल्म एक्टर विक्रम मस्ताल जो भाजपा प्रत्याशी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ चुनाव में उतरे है . विक्रम मस्ताल ने शिवराज सिंह चौहान पर तंज कसा है. किसान कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री विक्रम मस्ताल शर्मा ने सीएम शिवराज सिंह चौहान के लगातार हो रहे बुधनी विधानसभा के दौरों को लेकर कहा है कि "मुख्यमंत्री विधानसभा चुनाव के दौरान तो बुधनी में नहीं आए, लेकिन अब वे बुधनी विधानसभा को छोड़ नहीं पा रहे हैं."
क्या बोल गए विक्रम मस्ताल
फिल्म एक्टर विक्रम मस्ताल ने कहा कि "लगता है कि अब उन्हें अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं पर विश्वास नहीं हो रहा है. इसलिए वे खुद ही बार-बार फीडबैक लेने के लिए बुधनी विधानसभा क्षेत्र में पहुंच रहे हैं." बुधनी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम मस्ताल शर्मा ने कहा है कि "इस बार भारतीय जनता पार्टी के अंदर बैचेनी है. इस बार बीजेपी को हार का डर सता रहा है." उन्होंने आगे कहा कि "बीजेपी को सबसे ज्यादा डर बुधनी विधानसभा से ही लग रहा है, क्योंकि अब बुधनी विधानसभा की जनता भी क्षेत्र में बदलाव चाहती है, विकास चाहती है, उनका उत्थान चाहती है. आदिवासी अब अपना अधिकार चाहते हैं, जो कि उन्हें पिछले 17 सालों में नहीं मिला.
'कमलनाथ का है नेतृत्व '
बुधनी से जीत का दावा करते वक्त कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम मस्ताल ने कहा कि यहां का हर वर्ग चाहता है कि अब बुधनी विधानसभा में बदलाव हो, यही वजह है कि जनता ने इस बार बदलाव का मन बना लिया है. उन्होंने कहा कि इस बार मध्य प्रदेश में कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बन रही है. सरकार बनने के बाद प्रदेश में विकास का नया इतिहास लिखा जाएगा. सड़कों पर घूम रही गौ माताओं को आसरा दिया जाएगा. गरीबों को उनका अधिकार दिलाया जाएगा. गांवों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी."
'किसान को मिलेगा लाभ '
कांग्रेस के चुनावी वादे का जिक्र करते हुए विक्रम मस्ताल ने कहा कि "मध्य प्रदेश में जीत के बाद किसानों का कर्जमाफ करने के साथ ही उनकी फसलों का उचित मूल्य भी दिलाया जाएगा." उन्होंने कहा कि "वे खुद भी किसान पुत्र हैं और किसान की व्यथा को समझते हैं, इसलिए इस बार प्रदेश के किसानों के साथ ही गरीबों, महिलाओं, युवाओं को उनका अधिकार दिलाया जाएगा."
No Previous Comments found.