ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने दिया था चमत्कारी जवाब...अब सियासत तेज

यूपी के ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें कुछ लोग मंत्री जी से 3 से 4 घंटे ही बिजली आने की शिकायत कर रहे हैं। इस पर ऊर्जा मंत्री ने कोई ठोस जवाब नहीं देते हैं। सोशल मीडिया पर लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं। इस मामले में पहले आप पार्टी और अब सपा और कांग्रेस ने भी ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा के बयान को लेकर प्रतिक्रया दी है। कुल मिलाकर इस मामले मे राजनीतिक बयान-बाजी शुरू हो गई है। अब ऊर्जा मंत्री ने खुद एक पोस्ट के जरिये अपनी प्रतिक्रिया दी है। एके शर्मा ने व्यवस्था से ज्यादा 'बबूल रूपी कर्मचारी' पर बिजली कम आने का दोष मढ़ दिया है। वहीं सपा का कहना है कि एके शर्मा असफल सरकार के एक असफल मंत्री हैं। एक असफल मंत्री से क्या ही उम्मीद की जा सकती है।

ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने दिया था चमत्कारी जवाब-

इस मामले की शुरूआत बुधवार को हुई थी जब ऊर्जा मंत्री एके शर्मा जौनपुर से सुल्तानपुर जा रहे थे। रास्ते में सूरापुर कस्बे में व्यापारियों ने उन्हें रोककर बिजली कटौती की शिकायत की। व्यापारियों ने बताया कि कस्बे में सिर्फ तीन घंटे बिजली दी जा रही है और SDO ने बोर्ड लगाकर बिजली का समय तक तय कर दिया है कि 11 से 3 बजे तक ही बिजली मिलेगी। जब व्यापारियों ने ज्ञापन देकर बिजली व्यवस्था सुधारने, सब स्टेशन की क्षमता बढ़ाने, पुराने तार बदलने और बाजार फीडर को गांव फीडर से अलग करने की मांग की, तो मंत्री जी ने पहले तो हाथ जोड़कर ठीक है ठीक है, देखते है कहा। और फिर जय श्रीराम-जय हनुमान का जयकारा लगाते हुए गाड़ी में बैठकर मौके से चले गए।

ऊर्जा मंत्री एके शर्मा को वीडियो वायरल होने के कारण विपक्ष से लेकर आम जनता तक का काफी विरोध झेलना पड़ रहा है। एके शर्मा ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस और सपा के शासनकाल में बिजली कभी आती थी तो सुखद घटना मानी जाती थी और समाचार बनता था। अब 24 घंटे में कभी-कभी स्थानिक कारणों से बिजली जाती है तो अप्रिय मसला और समाचार बनता है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उसमें भी व्यवस्था से ज़्यादा किसी न किसी बबूल रूपी कर्मचारी की वजह से ही जनता को परेशानी होती है।


बीजेपी ने कौन सा नया पावर स्‍टेशन बनाया है: सपा

समाजवादी पार्टी ने ऊर्जा मंत्री के ऊपर जोरदार हमला बोल दिया है। सपा ने कहा कि 8 साल की सरकार में बीजेपी ने कौन सा नया पॉवर स्टेशन बनाया है, उन्हें बताना चाहिए। 2017 तक सपा सरकार में जो कुछ भी बन गया था, आज भी उसी से ही काम चला रहे हैं। सपा प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने कहा कि एके शर्मा से विभाग नहीं संभल रहा है। सरकार भी हर मोर्चे पर फेल है। चाहे बिजली विभाग हो, नौकरी हो, महंगाई हो, कानून व्यवस्था हो, शिक्षा हो, स्वास्थ्य व्यवस्था हो। इसलिए यह सरकार पूरी तरह से हर मोर्चे पर असफल है। ऐसे में असफल सरकार के असफल मंत्रियों से उम्मीद क्या की जा सकती है।

एके शर्मा कमजोर बिजली मंत्री: फखरुल हसन चांद

समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता यहीं नहीं रुके। उन्होंने आगे कहा कि ऊर्जा मंत्री जी से जब कोई बिजली को लेकर सवाल पूछता है तो इधर-उधर देखने लगते हैं। अपनी असफलताओं को छुपा कर दूसरों पर ठीकरा फोड़ रहे हैं। जबकि इन्हें बताना चाहिए कि चार साल में कौन सा पॉवर स्टेशन बनाया है। एके शर्मा एक असफल सरकार के असफल मंत्री है। इसलिए अपनी असफलताओं को छुपाने के लिए कभी की कर्मचारियों की बात करते हैं तो कभी सपा और बसपा की बात करते हैं। कभी अपने काम की बात नहीं करते हैं ना ही बिजली व्यवस्था के सुधार की बात करते हैं। इनसे जनता और व्यापारियों को कोई उम्मीद नहीं है। ये बिजली दे नहीं पाएंगे, इसीलिए बहाने बना रहे हैं।

फिलहाल इस मामले में राजनीतिक बयानबयाजियों का दौर जारी है। और कब तक जारी रहेगा यह देखने वाली बात होगी या ऊर्जा मंत्री एके शर्मा व्यापारीयों की समस्याओं का समाधान कर उठ रहे सवालों और आरोपो का जवाब देंगे

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.