एटा में समाजवादी पार्टी ने चार गांव में की पीडीए जन चौपाल

एटा - जलेसर में समाजवादी पार्टी के द्वारा चल रही पीडीए जन चौपाल का आयोजन ग्राम नगला मितन कपरई रनोसा मिसौली सहित अन्य गांव में की गई जन चौपाल मैं पूर्व विधायक रणजीत सुमन ने कहा कि मौजूदा समय में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा गरीब मजदूर दलित पिछड़े का पूरी तरह से शोषण किया जा रहा है जिसके चलते वह और गरीब होते जा रहे हैं समाजवादी पार्टी के द्वारा इन वर्गों के लिए समाजवादी योजनाएं तैयार की हैं जिससे इनका उत्थान हो सके जन चौपाल में बबलू प्रधान धर्मेंद्र यादव कालीचरण जाटव डॉक्टर अफजल सोनी राम दिनेश जाटव नीरज यादव राय सिंह राजन सिंह दिनेश दिवाकर अनूप जाटव प्रमोद जाटव सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

रिपोर्टर - लखन यादव

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.