दुल्हन ने प्यार से लगाया दूल्हे को फोन बोली शाम हो गई बारात कहां है मिला ऐसा जवाब, नहीं हो पाई शादी

एटा : उत्तर प्रदेश के एटा जिले के रिजोर थाना क्षेत्र के एक गांव में शादी की तैयारियां चल रही थी. दुल्हन हाथों में मेहंदी लगाए बारात का इंतजार कर रही थी. देर शाम तक जब बारात नहीं आई तो दुल्हन ने दूल्हे को फोन मिलाया. दुल्हन ने प्यार से पूछा कि बारात कहां तक पहुंची. दूल्हे ने ऐसा जवाब दिया कि फिर शादी नहीं हो पाई. आइये जानते हैं पूरा मामला.सज-धज कर बैठी थी दुल्हन, प्यार से लगाया दूल्हे को फोन, फिर नहीं हुई शादीयूपी के एटा जिले के रिजोर थाना क्षेत्र के एक गांव में इंतजार करती रही दुल्हन, दूल्हा लेकर नहीं आया बारात..एटा में हाथों में एक दुल्हन के हाथों में मेहंदी सजी रह गई. दहेज की मांग पूरी न होने पर दूल्हे पक्ष ने बारात लाने से इनकार कर दिया. 4 फरवरी को समय पर बारात नहीं पहुंची तो दुल्हन पक्ष में हड़कंप मच गया. दुल्हन दिखी बेवश और मायूस नजर आई. बारात वाले दिन 4 फरवरी को दूल्हे ने शादी ठुकरा दी. पीड़ित युवती एटा एसएसपी ऑफिस पहुंची और न्याय की गुहार लगाई. मामला थाना रिजोर क्षेत्र के गांव निधौली खुर्द का है.
जानकारी के मुताबिक, ‘दुल्हन पक्ष शादी की तैयारियों में बिजी थी. दुल्हन भी तैयार बैठी थी. देर रात तक जब बारात नहीं आई तो दुल्हन ने दूल्हे को फोन लगाया और बारात के बारे में पूछा. दूल्हे ने फोन पर ही शादी से इनकार दिया. दूल्हे की बात सुनकर दुल्हन बेहोश हो गई.’पीड़ित मां-बेटी ने एटा एसएसपी ऑफिस पहुंचकर रो-रोकर अपनी व्यथा बताई. दुल्हन शादी कराने की बात कह रही है. 4 फरवरी को मैनपुरी जिले के घिरोर गांव से बारात आनी थी. बिचौलिए पर बारात रोकने और अपनी साली से शादी कराने का भी आरोप लगाया. दान-दहेज की मांग का भी पीड़िता ने आरोप लगाया.मंडप में पहुंचा दुल्हन का पिता, बताई ऐसी मजबूरी, रोने लगा दूल्हा, फिर नहीं हुई शादी, बिखर गए सपने पीड़िता की मां कल्लो ने बताया, ‘हमारी बेटी की शादी तय हुई थी. मंगलवार 4 फरवरी को बारात आनी थी. बारात आई ही नहीं. वर पक्ष ने कहा कि लड़का भाग गया है. रिश्तेदार मेरे घर पर हैं. हमने बहुत सा सामान पहले ही दे दिया था. हमारे पास पूरे सबूत हैं. वीडियो है. हमें न्याय चाहिए.’पीड़ित दुल्हन सलमा ने बताया, ‘मेरी शादी 4 फरवरी को थी लेकिन बारात आई ही नहीं. सब सामान चला गया था. सभी रस्में हो गई थीं. हमने शाम तक इंतजार किया लेकिन बारात आई ही नहीं. मैं चाहती हूं कि मेरी शादी हो जाए.’सज-धज कर बैठी थी दुल्हन, प्यार से लगाया दूल्हे को फोन, फिर नहीं हुई शादी
रिपोर्टर : लखन यादव
No Previous Comments found.