पृथ्वी बचाओ पर्यावरण बचाओ के नारों से गुंजा तहसील परिसर

एटा : जलेसर तहसील परिसर में विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर नगर के प्रेम पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं में तहसील मुख्यालय पर पृथ्वी बचाओ पर्यावरण बचाओ नुक्कड़ नाटक का मंचन किया नाटक के दौरान विद्यालय के बच्चों ने अपने साथ लाइव पोस्टर के माध्यम से एवं नाटक के माध्यम से उपस्थित श्रोताओं को अवगत कराया कि पर्यावरण बचेगा जब भी पृथ्वी बचेगी और हम आप सब सुरक्षित हो सकेंगे नुक्कड़ नाटक के उपरांत विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर नवीन कांत गोयल ने उपस्थित सम्मानित नागरिकों से आवाहन किया की मौजूदा समय में प्रकृति के साथ खुला खिलवाड़ किया जा रहा है जिसके चलते देश में भूकंप तूफान आदि की समस्याएं विकराल रूप धारण करेंगी हम सभी को सजग रहकर सबसे पहले पर्यावरण एवं प्रदूषण पर प्रयास करने होंगे धरती माता की एक कोख से जन्म में वृक्षों आदि को बचाने का हर संभव प्रयास करना होगा ताकि पर्यावरण प्रदूषण एवं पृथ्वी की सुरक्षा हो सके मौजूद लोगों ने कहा कि वह प्रयास करेंगे इस दौरान सुमित तिवारी चंद्रशेखर सिंह मानसी वार्ष्णेय रवि कुमार के साथ अन्य अधिवक्ता भी मौजूद थे।
रिपोर्टर : लखन यादव
No Previous Comments found.